Bermo : बेरमो अनुमंडल के गोमिया, पेटरवार, कसमार, जैनामोड़, नवाडीह, फुसरो बाजार सहित अन्य क्षेत्रों में विगत एक माह से डीवीसी की बिजली कटौती जारी है. इसके कारण व्यवसायी सहित आम उपभोक्ता को परेशानी हो रही है. बिजली विभाग के कार्यपालक अभियंता समीर कुमार ने कहा कि डीवीसी साढ़े आठ से दस घंटे बिजली कटौती कर रही है. फिलहाल क्षेत्र में अलग-अलग समय में बिजली आपूर्ति की जा रही है. भाकपा के वरीय नेता इफ्तेखार महमूद ने कहा कि उत्तरी छोटानागपुर के कमांड एरिया में बिजली का खस्ताहाल है. सुचारू बिजली व्यवस्था नहीं किए जाने पर सड़क पर उतरकर आंदोलन छेड़ा जाएगा. माकपा के गोमिया प्रखंड सचिव राकेश कुमार ने कहा कि डीवीसी और राज्य सरकार के बीच आम उपभोक्ता पीस रहे हैं. उपभोक्ता बिल भुगतान करते हैं, उन्हें बिजली मिलनी चाहिए. भाजपा फुसरो मंडल के अध्यक्ष प्रमोद सिंह और राकोमसं ढोरी ईस्ट के अध्यक्ष साधु बाउरी ने कहा कि लचर बिजली व्यवस्था के कारण फुसरो बाजार के दुकानदार एवं आम नागरिक परेशान हैं. लगातार बिजली कटौती किए जाने से बच्चों की पढ़ाई बाधित हो रही है. उन्होंने कहा कि जल्द बिजली व्यवस्था नहीं सुधरने पर बाध्य होकर पार्टी आंदोलन छेड़ा जाएगा. आंदोलन में फुसरो बाजार सहित आसपास के ग्रामीण सड़क पर उतरेंगे. यह भी पढ़ें : बोकारो">https://lagatar.in/bokaro-esl-officer-gets-managers-award/">बोकारो
: ईएसएल अधिकारी को मिला प्रबंधक पुरस्कार [wpse_comments_template]
बेरमो में बिजली कटौती जारी, उपभोक्ता व व्यवसायी परेशान

Leave a Comment