Ormanjhi: ओरमांझी से सटे नेवरी क्षेत्र में चार दिन पहले आए आंधी तूफान ने पूरे क्षेत्र में काफी तबाही बचाई थी. कई बड़े बड़े पेड़ कई मकान और बिजली के खंभे उखड़ गये थे. जिसके चलते बिजली व्यवस्था पिछले चार दिनों से ठप है. बिजली नहीं रहने से ग्रामीणों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. नेवरी के आस-पास के लोग अधिकारियों से बिजली व्यवस्था दुरुस्त करने की मांग कर रहे हैं. लेकिन बिजली विभाग की लापरवाही के चलते लोगों की परेशानी कम होने का नाम नहीं ले रही है.
देखिए वीडियो-
इसे भी पढ़ें- सीएम">https://lagatar.in/36-girls-trapped-in-tamil-nadu-reached-dumka-with-the-help-of-cm/81944/">सीएम
के सहयोग से दुमका पहुंचीं तमिलनाडु में फंसी 36 लड़कियां
घेराव के बाद बिजली विभाग हरकत में आया
अपने बिजली की समस्या को लेकर 100 से अधिक गांव के लोग ओरमांझी स्थित विभाग के अधिकारी से मिले. लेकिन यहां पर अधिकारियों ने बताया कि उनके पास बिजली का खंभा नहीं था. इसलिए परेशानी हो रही थी, अब ये समस्या खत्म हो गयी है. बिजली का पोल आ गया है. और इस जल्द ही लगा दिया जाएगा. जिसके बाद लोगों को जल्द बिजली मिल जाएगी. गांव के लोगों का कहना है कि लोग गर्मी से परेशान हैं और सभी काम बाधित हैं. अगर जल्द बिजली व्यवस्था दुरुस्त नहीं की जाती, तो लोग सकड़ पर उतरने को मजबूर होंगे. हालांकि बिजली विभाग कार्यालय का घेराव करने के बाद बिजली विभाग हरकत में आया और पोल लगना शुरू हो गया है.
इसे भी पढ़ें- टीएसी">https://lagatar.in/raj-bhavans-role-in-the-nomination-of-tac-members-ended-cm-got-power/81940/">टीएसी
सदस्यों के मनोनयन में राजभवन की भूमिका खत्म, सीएम को मिला पावर
[wpse_comments_template]
Leave a Comment