Madrid : यूरोपीय देश स्पेन और पुर्तगाल में बड़ी खबर आयी है. समाचार एजेंसी एसोसिएटेड प्रेस की रिपोर्ट के अनुसार दोनों देशों की राजधानियों में बिजली गुल है. इसके अलावा फ्रांस , बेल्जियम के कुछ शहर भी अंधेरे में हैं. स्पेन और पुर्तगाल सरकारों ने आपातकालीन कैबिनेट बैठक बुलाई इस पावर फेल्योर ने पब्लिक ट्रांसपोर्ट को जाम कर दिया, बड़े पैमाने पर ट्रैफिक जाम हो गया. एयरलाइन फ्लाइट्स भी पूरी तरह से बाधित हो गयी. आउटेज के तुरंत बाद, स्पेन और पुर्तगाल सरकारों ने आपातकालीन कैबिनेट बैठकें बुलाईं. इस संबंध में स्पेन की सरकारी बिजली कंपनी रेड इलेक्ट्रिका ने जानकारी दी है कि वह बिजली आपूर्ति बहाल करने के काम में लगी हुई है. ब्लैकआउट के कारणों का विश्लेषण किया जा रहा है. इस समस्या का हल करने के लिए हरसंभव प्रयास किये जा रहै हैं. किसी भी स्टेशन से कोई ट्रेन आवाजाही नहीं हो रही है. बीबीसी ने स्पेन की सरकारी रेलवे कंपनी रेनफे के हवाले से कहा कि स्थानीय समयानुसार 12:30 बजे देश का पूरा राष्ट्रीय विद्युत ग्रिड कट गया. जगह-जगह ट्रेनें रुकी हुई हैं. किसी भी स्टेशन से कोई ट्रेन आवाजाही नहीं हो रही है. बिजली गायब होने के कारण मैड्रिड ओपन (वार्षिक क्ले कोर्ट टेनिस टूर्नामेंट) का खेल रुक गया. मैच रुकने की वजह से ब्रिटिश टेनिस खिलाड़ी जैकब फर्नले को कोर्ट छोड़कर बाहर जाने को विवश हो गये. स्पेन की संसद और देश भर के मेट्रो स्टेशनों में अंधेरा छा गया. जानकारों का कहना है कि स्पेन और पुर्तगाल में इतनी बड़ी बिजली कटौती होना असंभव सी है. स्पेन के सरकारी ब्रॉडकास्टर RTVE क अनुसार स्थानीय समयानुसार दोपहर लगभग 12:30 बजे देश के कई क्षेत्रों में बिजली गुल हो गयी. इस कारण उसका न्यूजरूम, स्पेन की संसद और देश भर के मेट्रो स्टेशनों में अंधेरा छा गया. पुर्तगाल की राजधानी लिस्बन अंधेरे में डूबी उधर पुर्तगाल(1.06 करोड़ आबादी) में अचानक बिजली गुल हो जाने के कारण राजधानी लिस्बन और आस-पास के इलाकों के सहित देश के उत्तरी और दक्षिणी हिस्से प्रभावित हो गये. पुर्तगाली अखबार एक्सप्रेसो ने पुर्तगाली डिस्ट्रीब्यूटर वितरक ई-रेडेस के हवाले से लिखा कि यूरोपीय बिजली प्रणाली में कोई समस्या आने के कारण बिजली आपूर्ति बाधित हो गयी. कंपनी ने बताया कि नेटवर्क को बहाल करने के लिए उसे कुछ खास क्षेत्रों में बिजली कट करनी पड़ी. ई-रेडेस के अनुसार फ्रांस के कुछ हिस्से भी बिजली गुल से प्रभावित हुए हैं. बिजली कट जाने से मोबाइल नेटवर्क ने काम करना बंद कर दिया. कुछ लिस्बन सबवे भी चलना बंद हो गया. साथ ही साथ शहर की ट्रैफिक लाइटें बंद हो गयी. इसे भी पढ़ें : अखिलेश">https://lagatar.in/akhilesh-yadav-warned-that-we-will-have-to-face-china-along-with-pakistan/">अखिलेश
यादव ने चेताया, पाकिस्तान के साथ चीन से भी मुकाबला करना पड़ेगा

स्पेन-पुर्तगाल में बिजली गुल, स्पेन की संसद में अंधेरा, ट्रेनें रुकी
