Search

बिजली की किल्लत: गोलमुरी ग्रिड को जरूरत 50 मेगावाट, मिल रही 30-40 मेगावाट बिजली

Jamshedpur :  जमशेदपुर के गैर कंपनी इलाकों में बिजली की किल्लत के बारे में सोमवार को विधायक सरयू राय ने मुख्‍य सचिव, विभागीय सचिव और सीएमडी (झारखंड विद्युत वितरण निगम लिमिटेड), जमशेदपुर के विद्युत कार्यपालक अभियंता से बात की. कार्यपालक अभियंता का कहना है कि जमशेदपुर पूर्वी के गोलमुरी ग्रिड को 50 मेगावाट बिजली की जरूरत है, पर मिल रही है मात्र 40 मेगावाट. तीन दिन पहले तो केवल 30 मेगावाट बिजली मिली थी. जिसके कारण लोड शेडिंग की समस्या उत्पन्न हुई. विधायक ने कहा कि लोड शेडिंग की सूचना आम जनता को पहले दी जानी चाहिए, जिससे परेशानी कम हो. इसे भी पढ़ें:  जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-one-arrested-for-kidnapping-minor-girl-from-kadma/">जमशेदपुर

: कदमा से नाबालिग लड़की का अपहरण करने वाला गिरफ्तार

मुख्य सचिव से बिजली विभाग का बकाया दिलाने की मांग

सरयू राय ने मुख्य सचिव सुखदेव सिंह से फोन पर कर विभिन्न विभागों में बिजली विभाग के भारी भरकम बकाए की रकम दिलाने की मांग की. फंड के अभाव में बिजली विभाग चाहकर भी बाहर से बिजली नहीं खरीद पा रहा है. जबकि उसका करोड़ों रुपया विभिन्न विभागों के पास बकाया है. इसके अलावे भी उन्होंने विद्युत विभाग को वित्त विभाग से पैसा दिलाने का अनुरोध किया.

बिजली कटौती में राजनीतिक सुविधा को आधार न बनाएं

मुख्य सचिव ने भरोसा दिलाया कि जल्द वे इस संबंध में आवश्यक कदम उठाएंगे, जिससे बिजली विभाग की स्थिति में सुधार हो सके. साथ ही सभी क्षेत्रों में समानुपातिक एवं निर्बाध रूप से बिजली मिल सके. वही विधायक सरयू राय ने झारखंड बिजली वितरण निगम के सीएमडी से कहा कि लोड डिस्पैच सेंटर को हिदायत दें कि राज्य के विभिन्न इलाक़ों के लिये बिजली आपूर्ति में कटौती करते समय स्पष्ट प्राथमिकता निर्धारित करें न कि राजनीतिक सुविधा को आधार बनाएं. इसे भी पढ़ें: शाम">https://lagatar.in/evening-news-diary-28-mar-now-transfer-of-leased-land-disproportionate-assets-case-bandhu-tirkey-guilty-pramod-sawant-becomes-goa-cm-for-the-second-time-violence-in-birbhum-scuffle-in-assembly/">शाम

की न्यूज डायरी।।28 MAR।।अब लीज की जमीन का हस्तांतरण।।आय से अधिक संपत्ति मामलाः बंधु तिर्की दोषी।।प्रमोद सावंत दूसरी बार बने गोवा के सीएम।।बीरभूम में हिंसा,विधानसभा में हाथापाई।।समेत कई खबरें और वीडियो।।
[wpdiscuz-feedback id="a0yn1v3vgc" question="Please leave a feedback on this" opened="1"][/wpdiscuz-feedback]  
Follow us on WhatsApp