Lagatar desk : भोजपुरी सुपरस्टार पवन सिंह इन दिनों अपनी तीसरी शादी को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं. हालांकि, इन खबरों में कितनी सच्चाई है इस पर अब तक एक्टर की ओर से कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है. इसी बीच पवन सिंह का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
गुंजन सिंह की बर्थडे पार्टी में पहुंचे पवन सिंह
दरअसल, 20 जनवरी को भोजपुरी सिंगर गुंजन सिंह के जन्मदिन के मौके पर लखनऊ में एक पार्टी आयोजित की गई थी. इस पार्टी में पवन सिंह अपनी मां और को-एक्ट्रेस महिमा सिंह के साथ पहुंचे थे. महिमा सिंह वही एक्ट्रेस हैं, जिन्हें सोशल मीडिया पर यूजर्स पवन सिंह की तीसरी पत्नी तक बता रहे हैं.
पार्टी में दिखा पवन सिंह का गुस्सा
पार्टी के दौरान पवन सिंह काफी अलग मिजाज में नजर आए. वायरल वीडियो में वह एक शख्स से कहते दिख रहे हैं,काफी दिनों बाद मेरा ऐसा मिजाज बना है.इसी बीच किसी ने माइक पर कुछ टिप्पणी कर दी, जिससे पवन सिंह भड़क गए. वह उस शख्स की ओर बढ़ते नजर आए, लेकिन वहां मौजूद गार्ड्स और लोगों ने बीच-बचाव कर मामला शांत कराया.
महिमा सिंह संग नजदीकियों से बढ़ीं अफवाहें
पार्टी में एंट्री के वक्त पवन सिंह महिमा सिंह का हाथ पकड़े हुए नजर आए, जिसके बाद एक बार फिर उनकी तीसरी शादी की चर्चाओं को हवा मिल गई. सोशल मीडिया पर यूजर्स कयास लगा रहे हैं कि पवन सिंह ने महिमा सिंह से गुपचुप शादी कर ली है.
दरअसल, पवन सिंह और महिमा सिंह को हाल के दिनों में कई बार एक साथ स्पॉट किया गया है. कुछ समय पहले सामने आए वीडियो में दोनों साथ बैठे नजर आए थे, जबकि एक अन्य वीडियो में रात के वक्त दोनों आग सेंकते हुए दिखे थे.
पार्टी में दिखी केमिस्ट्री
गुंजन सिंह की पार्टी में पवन सिंह ने गाना गाया और डांस भी किया. इस दौरान पवन सिंह और महिमा सिंह की केमिस्ट्री साफ नजर आई. दोनों एक साथ काफी अच्छे लग रहे थे, जिससे उनके रिश्ते को लेकर चर्चाएं और तेज हो गईं.फिलहाल, पवन सिंह या महिमा सिंह की ओर से तीसरी शादी को लेकर कोई पुष्टि नहीं की गई है, लेकिन वायरल वीडियो और उनकी नजदीकियां लगातार लोगों का ध्यान खींच रही हैं.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें

Leave a Comment