Lagatar desk : पवन कल्याण के फैंस के लिए खुशखबरी है. आंध्र प्रदेश के उपमुख्यमंत्री बनने के बाद कयास लगाए जा रहे थे कि पावरस्टार फिल्मों से दूरी बना सकते हैं. लेकिन 2026 के पहले ही दिन पवन कल्याण ने इन अटकलों पर विराम लगाते हुए अपनी नई फिल्म की आधिकारिक घोषणा कर दी.
With folded hands and a full heart 🙏
— Ram Talluri (@itsRamTalluri) January 1, 2026
My dream begins as Production No.1 under #JaithraRamaMovies 🎥
Named with Love & Blessings by our beloved Power Star (PSPK) ❤️
Teaming up with Surender Reddy & Vakkantham Vamsi
Forever grateful. Forever proud.
This dream project is…
मेकर्स ने किया पवन कल्याण की नई फिल्म का ऐलान
पवन कल्याण ने साल 2026 की शुरुआत एक नए फिल्म प्रोजेक्ट के साथ की है.हाल ही में निर्माता राम तल्लूरी ने 1 जनवरी 2026 को अपने एक्स पर एक पोस्ट शेयर करते हुए इस फिल्म की जानकारी दी. उन्होंने बताया कि यह फिल्म सुरेंद्र रेड्डी के निर्देशन में बनेगी और इसकी कहानी वक्कंथम वामसी ने लिखी है.
राम तल्लूरी ने पोस्ट में लिखा -मेरा सपना जैथरा रामा मूवीज के बैनर तले प्रोडक्शन नंबर 1 के रूप में साकार हो रहा है. हमारे प्रिय पावर स्टार के प्रेम और आशीर्वाद से इसका नामकरण हुआ है. सुरेंद्र रेड्डी और वक्कंथम वामसी के साथ काम करना गर्व की बात है. यह ड्रीम प्रोजेक्ट जल्द शुरू होगा.
वक्कंथम वामसी ने भी जताई खुशी
फिल्म के लेखक वक्कंथम वामसी ने भी सोशल मीडिया पर अपनी खुशी जाहिर की. उन्होंने लिखा-यह सिर्फ हैप्पी न्यू ईयर नहीं, बल्कि मेरी जिंदगी का सबसे खुशहाल नया साल है. एकमात्र पवन कल्याण के साथ इस ड्रीम प्रोजेक्ट का हिस्सा बनकर बेहद गर्व महसूस कर रहा हूं.
2025 में रिलीज हुई थीं पवन कल्याण की दो फिल्में
साल 2025 में पवन कल्याण की दो फिल्में सिनेमाघरों में रिलीज हुई थीं. पहली फिल्म ‘हरि हर वीर मल्लु’ बॉक्स ऑफिस पर खास कमाल नहीं दिखा पाई और फ्लॉप साबित हुई. वहीं दूसरी फिल्म ‘दे कॉल हिम ओजी’ को दर्शकों का अच्छा रिस्पॉन्स मिला था.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें

Leave a Comment