https://www.instagram.com/reel/DGhj8NXNawt/?utm_source=ig_embed&utm_campaign=loading"">
data-instgrm-version="14">View this post on Instagram

संजय दत्त स्टारर फिल्म 'द भूतनी' का दमदार टीजर आउट, भूतनी बनी मौनी रॉय

Lagatardesk : संजय दत्त ने आज अपनी अपकमिंग फिल्म `द भूतनी`टीजर रिलीज किया .जो 18 अप्रैल, 2025 को रिलीज होगा.इस फिल्म में संजय दत्त के साथ मौनी रॉय, पलक तिवारी, सनी सिंह और आसिफ खान भी अहम भूमिका में हैं.इस फिल्म का निर्देशन दीपक मुकुट और संजय दत्त ने किया है. हाल ही में एक्टर ने अपने इंस्टाग्राम पर फिल्म का टीजर शेयर किया है.साथ ही कैप्शन में लिखा- इस गुड फ्राइडे, डर को एक नई तारीख मिल गई है- शुक्रवार 18वां. पहले कभी न देखी गई हॉरर, एक्शन और कॉमेडी के लिए तैयार हो जाइए. भूतनी मचाएगी तांडव 18 अप्रैल को सिनेमाघरों में.
Leave a Comment