Bokaro : बोकारो और चंद्रपुरा के बीच दो करोड़ की लागत से पीपीसी सड़क बनायी जायेगी. बूढ़ीडीह रेलवे साइडिंग से अंडरपास तक दो किलोमीटर लंबी सड़क बनेगी. इस सड़क के निर्माण से बोकारो से धनबाद आने जाने वाले लोगों को काफी सहूलियत होगी. साथ ही इससे बोकारो और चंद्रपुरा की दूरी भी कम हो जायेगी.
सड़क बनाने के लिए निकल गया है टेंडर
पथ निर्माण विभाग ने सड़क बनाने के लिए टेंडर निकाली है. सड़क 6 महीने में बनकर तैयार हो जाने की उम्मीद है. इस सड़क के बनने से बेरमो कोयलांचल के चंद्रपुरा तेलों, भंडारीदाह के अलावा धनबाद के बाघमारा, कतरास, गोमो और तोपचाची इलाके के लोगों की भी परेशानी दूर हो जायेगी. हालांकि यहां के लोगों को यह सड़क दूर पड़ेगी. यहां से गुजरने में लोगों को अधिक समय भी लगेगा.
इसे भी पढ़े : देवघर त्रिकूट रोप-वे हादसा : मृतकों के परिजनों का फूटा गुस्सा, किया सड़क जाम
झारखंड बनने के 21 साल बाद होगा सड़क निर्माण
बता दें कि जिला प्रशासन ने काफी सालों के बाद साइडिंग से करीब एक किलोमीटर दूरी पर बने पुरानी सड़क की मरम्मती को लेकर पहल की है. झारखंड बनने के 21 वर्ष बाद इस सड़क का निर्माण होगा. सड़क निर्माण के कारण रेलवे ने बूढ़ीडीह रेलवे साइडिंग होकर गुजरने वाली सालों पुरानी सड़क को बंद कर दी है.
इसे भी पढ़े : आकार पटेल की मुसीबत बढ़ी, सेशन कोर्ट ने एफसीआरए उल्लंघन मामले में मुकदमा चलाने की मंजूरी दी
स्थानीय लोगों की मुश्किलें होगी कम
बोकारो और चंद्रपुरा के बीच पीपीसी सड़क बनने से स्थानीय लोग काफी खुश है. लोगों का कहना है कि खराब सड़क होने के कारण लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा था. लेकिन अंडरपास से सड़क बनने से रेलवे साइडिंग में जो समय लगता था उसकी बचत होगी.
इसे भी पढ़े : रांची में गर्मी ने तोड़ा 56 साल का रिकॉर्ड, येलो अलर्ट, 12 से 4 बजे तक घर से ना निकलें