alt="" width="300" height="200" /> Jamshedpur: एक्सएलआरआइ के प्रबाथ कुजिकट्ट को ग्लोबल पीटर ड्रकर चैलेंज का विजेता घोषित किया गया है, जबकि एक्सएलआरआइ के ही छात्र डॉ नदीम अहमद को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर तीसरा स्थान हासिल हुआ है. पहले स्थान पर रहे प्रबाथ कुजिकट्ट को पुरस्कार के रूप में 1500 यूरो, जबकि तीसरे स्थान पर रहने वाले डॉ नदीम अहमद को 800 यूरो का नकद पुरस्कार दिया गया. ऑस्ट्रिया के वियना में आयोजित इस प्रतियोगिता में कुल 49 देशों के अलग-अलग हिस्सों से आए मैनेजरों के साथ ही इंटरप्रेन्योर ने भी हिस्सा लिया था.
तेजी से विकसित हो रही तकनीकी दुनिया में चुनौतियों से सामना करने पर चर्चा
प्रतियोगिता में दौरान विद्यार्थियों ने तेजी से विकसित हो रही तकनीकी दुनिया में लोगों के सामने आ रही चुनौतियों का किस प्रकार से सामना किया जाए विषय पर निबंध के माध्यम से अपने अनुभवों को साक्षा किया. साथ ही विभिन्न तरह की चुनौतियों का किस प्रकार सामना किया जा सकता है इस पर भी चर्चा की. इसे भी पढ़ें: आदित्य">https://lagatar.in/aryan-and-shaurya-of-loyola-school-jamshedpur-emerged-winners-in-aditya-memorial-quiz-bhubaneswar/">आदित्यमेमोरियल क्विज, भुवनेश्वर में लोयोला स्कूल जमशेदपुर के आर्यन और शौर्य बने विजेता ग्लोबल पीटर ड्रकर चैलेंज के विजेता प्रबाथ पेशे से मरीन इंजीनियर हैं. अपने निबंध में प्रबाध ने बताया की किस प्रकार से समुद्र में संकट के दौर में क्राइसिस मैनेजमेंट करना पड़ता है. इस सफलता से एक्सएलआरआइ प्रबंधन में काफी उत्साह है. ग्लोबल पीटर ड्रकर फोरम अंतरराष्ट्रीय प्रबंधन के दर्शन के लिए समर्पित एक फोरम है. जो लेखक, सलाहकार, प्रबंधक, प्रोफेसर व प्रबंधन गुरु ड्रकर की स्मृति में हर वर्ष आयोजित किया जाता है. इस प्रतियोगिता का आयोजन हर वर्ष नवंबर महीने में ड्रकर के गृहनगर वियना, ऑस्ट्रिया में किया जाता है. [wpse_comments_template]
Leave a Comment