- पार्टी को सम्मानजनक स्थिति तक पहुंचाना है उद्देश्य
- माना जा रहा है कि मई में झारखंड का दौरा कर सकते हैं राहुल गांधी
Ranchi: झारखंड कांग्रेस के प्रभारी अविनाश पांडेय बुधवार को रांची दौरे पर आ रहे हैं. महज तीन माह पहले जनवरी 2022 में प्रभारी बनाये गए अविनाश पांडेय कांग्रेस की मजबूती के लिए लगातार प्रदेश का दौरा कर रहे हैं. उनका दौरा उस समय भी जारी रहा, जब झारखंड में कांग्रेस और जेएमएम के बीच सियासी घमासान जारी था. दौरे के साथ अविनाश पांडेय दिल्ली तक झारखंड के वरिष्ठ नेताओं संग बैठक कर चुके हैं. इन सभी का उद्देश्य केवल कांग्रेस की मजबूती है. इस कड़ी में प्रभारी के नेतृत्व में संगठन सशक्तिकरण अभियान, चिंतन शिविर, संवाद कार्यक्रम आदि चलाये गये. बता दें कि अविनाश पांडे की पहल पर ही झारखंड में कांग्रेस के प्रादेशिक चिंतन शिविर के अंतिम दिन राहुल गांधी ने झारखंड कांग्रेस के नेताओं को वर्चुअल संबोधित किया था. अब ये कहा जा रहा है कि संगठन सशक्तिकरण कार्यशाला का समापन जब मई महीने में होगा तो राहुल गांधी झारखंड का दौरा करेंगे.
इसे भी पढ़ें-बिहारः बड़ा घोटाला, 24 घंटे में ही बन गए दर्जनों पीएम आवास
प्रभारी अविनाश पांडेय की सोच यह भी है कि झारखंड कांग्रेस के कार्यकर्ता 2024 में होने वाले लोकसभा और विधानसभा चुनाव की तैयारियों में जुट जाएं. 2019 के विधानसभा चुनाव में जेएमएम के साथ गठबंधन कर चुनाव लड़कर कांग्रेस पार्टी ने कुल 16 विधानसभा सीटें जीती थी. इतिहास गवाह है कि झारखंड बनने के बाद से कभी भी कांग्रेस अपने बूते झारखंड में सरकार नहीं बना पाई है. प्रभारी अविनाश पांडेय यह तो चाहते हैं कि कांग्रेस गठबंधन में रहकर चुनाव लड़े. पर इसके साथ उनके साथ वे पार्टी को सम्मानजनक स्थिति में भी पहुंचाना चाहते हैं. इसके लिए उनके नेतृत्व में संगठन सशक्तिकरण कार्यशाला का भी आयोजन किया गया. दरअसल, ऐसी सोच के जरिए वे झारखंड कांग्रेस को गैर आदिवासी इलाके के साथ आदिवासी इलाकों में भी पैठ बनाने पर काम कर रहे हैं.
इसे भी पढ़ें-हैदराबाद में इलाजरत बीजेपी विधायक इंद्रजीत महतो के परिजनों से मिले सीएम हेमंत, हर संभव मदद का दिया आश्वासन
बुधवार को दो दिन के रांची दौरे पर आ रहे प्रभारी अविनाश पांडेय राज्य स्तरीय समन्वय समिति के सदस्यों, जिला संयोजक, जिला समन्वयक, सह समन्वयक, जिला अध्यक्ष, जिला सदस्यता प्रभारी संग बैठक करेंगे. वे जिलों में हुए कार्यक्रमों यथा- जन जागरण यात्रा, प्रमंडलीय से लेकर जिला एवं प्रखंड स्तरीय कार्यकर्ता प्रतिनिधि सम्मेलन ‘संवाद’ एवं सदस्यता अभियान की समीक्षा करेंगे. साथ ही राज्य की राजनीतिक हालात पर प्रदेश के वरिष्ठ कांग्रेस नेताओं संग चर्चा और आगामी कार्यक्रमों की रूपरेखा पर सम्यक विचार विमर्श करेंगे.
[wpse_comments_template]