Lagatardesk : साउथ सुपरस्टार प्रभास की फिल्म ‘कन्नप्पा” रिलीज को तैयार है. जो 25 अप्रैल 2025 को रिलीज होगी. हाल ही में मेकर्स ने इस फिल्म से अक्षय कुमार का लुक शेयर किया था. तो वहीं अब इस फिल्म से प्रभास का फर्स्ट लुक सामने आया है.
एक्टर ने अपने इंस्टाग्राम पर कन्नप्पा का पोस्टर शेयर कर कैप्शन में लिखा, ‘ॐ दिव्य संरक्षक ‘रुद्र’ ॐ.’रुद्र’ के रूप में अपने लुक का अनावरण.कन्नप्पा में अडिग रक्षक के रूप में शक्ति और ज्ञान का अवतारय भक्ति, त्याग और प्रेम की एक कालातीत यात्रा. फिल्म 25 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.
View this post on Instagram
“>
शेयर किये वीडियो में एक्टर रूद्र अवतार में नजर आ रहा है.जिसमें वो लंबे बाल, माथे पर त्रिपुंड और गले में रूद्राक्ष की माला पहनें नजर आ रहे है. प्रभास का लुक देखकर फैंस तारीफ कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा- रेबल स्टार. वहीं दूसरे ने लिखा- इंडियन सिनेमा का स्टार. एक ने लिखा- ओम नम: शिवाय.
अक्षय का लुक आया था सामने
View this post on Instagram
“>
बता दें कुछ समय पहले अक्षय कुमार ने कन्नप्पा से अपना लुक शेयर किया था. जिसमें वो शिव के अवतार में नजर आए थे. उन्होंने हाथ में त्रिशूल और डमरू पकड़ा हुआ था. माथे पर भस्म लगी हुई और गले में रुद्राक्ष की माला पहने नजर आए थे. अक्षय के इस लुक को भी काफी पसंद किया गया था.
स्टार कास्ट
बता दे कि अक्षय कुमार की फिल्म ‘कन्नप्पा’ में साउथ स्टार प्रभास और काजल अग्रवाल नजर आने वाले हैं. फिल्म ‘कन्नप्पा’ में अक्षय कुमार भगवान शिव का तो काजल अग्रवाल पार्वती और प्रभास नंदी का रोल करने वाले हैं