Search

प्रभास की फिल्म राधे श्याम की नयी रिलीज डेट आयी सामने, इस दिन थिएटर पर आयेगी मूवी

LagatarDesk :  साउथ सुपरस्टार प्रभास की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘राधे श्याम’ की फाइनल रिलीज डेट सामने आ गयी है. राधे श्याम थिएटर में 11 मार्च को रिलीज होगी. पहले यह फिल्म 14 जनवरी को आने वाली थी. लेकिन कोरोना को देखते हुए मेकर्स ने फिल्म की रिलीज डेट आगे बढ़ा दी थी.

मेकर्स ने रिलीज डेट का किया ऐलान

तरण आदर्श ने ट्वीट करके इसकी जानकारी दी है. उन्होंने ट्वीट में लिखा गया कि ‘रोमांचकारी प्रेम कहानी की नयी रिलीज डेट है! राधेश्याम 11 मार्च को सिनेमाघरों में! इसके साथ #RadheShyamOnMarch11  हैशटैग दिया गया है.

पांच भाषाओं में रिलीज होगी फिल्म

बता दें कि प्रभास और पूजा हेगड़े की फिल्म राधे श्याम 5 भाषाओं में रिलीज होनी है. यह फिल्म थिएटर्स में कन्नड़, मलयालम, तेलुगू, तमिल और हिंदी में दिखाई जायेगी. इसे भी पढ़े : टेरर">https://lagatar.in/terror-funding-part-8-learn-how-sonu-agarwal-became-mastermind-terror-funding-by-traveling-from-floor-floor-in-a-short-time/">टेरर

फंडिंग पार्ट 8: जानें कैसे कम समय में फर्श से अर्श का सफर तय कर सोनू अग्रवाल बना टेरर फंडिंग का मास्टरमाइंड

स्टीरियस लवर बॉय का किरदार निभायेंगे प्रभास

बता दें कि जब से राधे श्याम का ट्रेलर रिलीज हुआ है, तब से दर्शक इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे. पूजा और प्रभास पहली बार ‘राधे श्याम’ में एक साथ रोमांस करते नजर आयेंगे. फिल्म में प्रभास स्टीरियस लवर बॉय विक्रम आदित्य के किरदार निभायेंगे. जो हाथ देखकर लोगों का भविष्य पढ़ लेता है और जब इनकी मुलाकात प्रेरणा यानी पूजा से होती है तो उन्हें दिल दे बैठता है. इसे भी पढ़े : मोदी">https://lagatar.in/modi-governments-disinvestment-target-failed-9-out-of-36-companies-got-privatized-not-1-point-75-lakh-crore-target-is-now-78-thousand-crore/">मोदी

सरकार का विनिवेश टारगेट फेल, 36 में से 9 कंपनियों का हुआ प्राइवेटाइजेशन, 1.75 लाख करोड़ नहीं, लक्ष्य अब 78 हजार करोड़

प्रभास की सबसे महंगी फिल्मों में से एक है राधे-श्याम

राधे-श्याम फिल्म को प्रभास की सबसे महंगी फिल्मों में से एक बताया जा रहा है. ऐसे में मेकर्स कोई रिस्क नहीं लेना चाहते थे. इसलिए मेकर्स ने बार-बार फिल्म की रिलीज डेट का आगे बढ़ाया. फिल्म में प्रभास और पूजा हेगड़े के अलावा सचिन खेडेकर, प्रियदर्शी पुलिकोंडा, भाग्यश्री, कुणाल रॉय कपूर भी मुख्य भूमिकाओं में हैं. फिल्म का निर्देशन के.के. राधाकृष्ण कुमार ने किया है. इसके निर्माता वामसी कृष्णा रेड्डी, प्रमोद उप्पलपति और भूषण कुमार हैं. इसे भी पढ़े : भाजपा">https://lagatar.in/modi-said-to-bjp-workers-said-we-will-modernize-the-country-discussed-about-farmers-women-poor-vote-bank-politics-middle-class-economy/">भाजपा

कार्यकर्ताओं से बोले मोदी, देश को आधुनिक बनायेंगे, किसान, महिला, गरीब, वोटबैंक, राजनीति, मिडिल क्लास, अर्थव्यवस्था सब पर चर्चा की [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp