LagatarDesk: एक्टर प्रभास की अपकमिंग फिल्म द राजा साब रिलीज को तैयार है. जो 10 अप्रैल 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. दरअसल 23 अक्टूबर को प्रभास के बर्थडे के दिन मेकर्स फिल्म की स्पेशल सक्रीनिंग रखेंगे. साथ ही एक्टर ने अपने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर कर इसकी जानकारी दी. जिसमें एक्टर शानदार लुक में नजर आ रहे हैं. साथ ही फैंस बेसब्री से फिल्म रिलीज का इंतजार कर रहे हैं. ये एक हॉरर रोमांटिक कॉमेडी फिल्म है. जिसका निर्देशन मारुति कर रहे हैं.वहीं जुलाई में मेकर्स ने 45 सेकेंड का टीजर रिलीज किया था. जिसमें प्रभास के झलक दिखाई गई थी. टीजर में प्रभास को मोटरसाइकिल पर आते हुए दिखाया गया, जिसमें वे सूट, धूप का चश्मा और हाथों में फूलों का गुलदस्ता लिए नजर आ रहे हैं. अब जाकर उनका इंतजार पूरा हो गया है. जो 10 अप्रैल 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.
Leave a Reply