Search

प्रभास की ‘द राजा साब’ को रिलीज से पहले कोर्ट से राहत, टिकट कीमतों पर मिला क्लियरेंस

Lagatar desk  : साउथ सुपरस्टार प्रभास की आगामी फिल्म ‘द राजा साब’ रिलीज के लिए पूरी तरह तैयार है. यह फिल्म 9 जनवरी 2026 को सिनेमाघरों में दस्तक देने जा रही है.रिलीज से ठीक एक दिन पहले फिल्म के मेकर्स को तेलंगाना हाईकोर्ट से बड़ी राहत मिली है. कोर्ट ने टिकट की कीमतों में बढ़ोतरी से जुड़े मामले में फिल्म के पक्ष में फैसला सुनाया है.

 

 

टिकट कीमतों पर लगी रोक से मिली राहत

तेलंगाना हाईकोर्ट की खंडपीठ, जिसमें न्यायमूर्ति मौशुमी भट्टाचार्य और न्यायमूर्ति गदी प्रवीण कुमार शामिल थे, ने स्पष्ट किया कि 9 दिसंबर को एकल न्यायाधीश द्वारा पारित आदेश का दायरा सीमित था. उस आदेश में टिकट कीमतों में किसी भी प्रकार की वृद्धि पर रोक लगाई गई थी, लेकिन यह प्रतिबंध केवल कुछ चुनिंदा बड़ी फिल्मों पर ही लागू होता था.

 

अदालत ने कहा कि यह रोक ‘पुष्पा 2’, ‘गेम चेंजर’, ‘ओजी’ और ‘अखंडा 2’ जैसी फिल्मों तक ही सीमित थी. ऐसे में प्रभास की ‘द राजा साब’ और चिरंजीवी की फिल्म ‘माना शंकरा वर प्रसाद गारू’ इस प्रतिबंध के दायरे में नहीं आती हैं.

 

मेकर्स ने कोर्ट में रखी दलील

सुनवाई के दौरान ‘द राजा साब’ और ‘माना शंकरा वर प्रसाद गारू’ के निर्माताओं की ओर से दलील दी गई कि उन्होंने पहले ही गृह विभाग के सचिव को शो और टिकट कीमतों में बढ़ोतरी की अनुमति के लिए आवेदन सौंप दिया है. साथ ही अधिकारियों से इस पर जल्द फैसला लेने का अनुरोध भी किया गया है.

 

मेकर्स ने यह भी तर्क दिया कि एकल न्यायाधीश का आदेश कानूनन टिकाऊ नहीं है और अगर प्रतिबंध जारी रहता है, तो इससे उनके व्यावसायिक हितों को गंभीर नुकसान हो सकता है. अंततः कोर्ट ने टिकट कीमतों में बढ़ोतरी से जुड़ा फैसला राज्य सरकार पर छोड़ दिया.

 

9 जनवरी को सिनेमाघरों में आएगी ‘द राजा साब’

मारुति के निर्देशन में बनी ‘द राजा साब’ एक पैन इंडिया फिल्म है, जो तेलुगु के साथ-साथ हिंदी, तमिल, कन्नड़ और मलयालम भाषाओं में रिलीज होगी. फिल्म में प्रभास के अलावा निधि अग्रवाल, मालविका मोहनन, संजय दत्त, बोमन ईरानी और रिद्धि कुमार अहम भूमिकाओं में नजर आएंगे.फिल्म को लेकर फैंस में जबरदस्त उत्साह है और कोर्ट से मिली राहत के बाद अब इसकी रिलीज और भी आसान हो गई है.

 

 

 

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp