Search

चक्रधरपुर रेल मंडल में गांधी जयंती पर प्रभात फेरी निकली, डीआरएम ने झाड़ू लगा दिया स्वच्छता का संदेश

Chakradharpur : गांधी जयंती के अवसर पर चक्रधरपुर रेल मंडल मुख्यालय में कई कार्यक्रम आयोजित किये गए. इस कार्यक्रम में चक्रधरपुर रेल मंडल के डीआरएम विजय कुमार साहू, एडीआरएम बीके सिन्हा, सीनियर डीसीएम मनीष कुमार पाठक सहित कई रेल अधिकारी व कर्मचारी मौजूद थे. कार्यक्रम की शुरुआत करते हुए चक्रधरपुर रेलवे स्टेशन के सामने स्थित गांधी पार्क में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की प्रतिमा पर फूल माला चढ़ाकर उन्हें श्रद्धांजलि दी गयी. इसके बाद प्रभात फेरी का आयोजन किया गया. प्रभात फेरी में रेल अधिकारियों के साथ-साथ स्काउट एंड गाइड के सदस्य भी मौजूद थे. प्रभात फेरी चिल्ड्रेन पार्क, पांच मोड़ होते हुए वापस रेलवे स्टेशन लौटी. प्रभात फेरी के दौरान नारे लगाकर लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक करने की कोशिश की गयी.

नुक्कड़ नाटक के जरिए स्वच्छता के प्रति जागरूक किया गया

गांधी पार्क के निकट चक्रधरपुर रेल मंडल के सांस्कृतिक संगठन के द्वारा एक नुक्कड़ नाटक का भी मंचन किया गया और लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक करने की कोशिश की गयी. नाटक के माध्यम से रेल परिसर को भी स्वच्छ रखने की अपील आम लोगों से की गयी. इसके बाद रेलवे अधिकारियों के द्वारा श्रमदान कर सांकेतिक रूप से चक्रधरपुर रेलवे स्टेशन के बाहर स्वच्छता अभियान चलाया गया. हाथों में झाड़ू लेकर डीआरएम से लेकर सीनियर डीसीएम ने सफाई की और कचरे को डस्टबिन में डाला. इसके बाद क्षेत्र को साफ़ सुथरा रखने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा करने वाले सफाई कर्मियों को प्रशस्ति पत्र व भेंट देकर सम्मानित किया गया. इस क्रम में रेलवे द्वारा आयोजित चित्रकला प्रतियोगिता के विजेता बच्चों को भी डीआरएम द्वारा पुरस्कृत किया गया. इसके साथ-साथ भारत स्काउट एंड गाइड सहित कार्यक्रम में भाग लेने वाले सभी लोगों को भी सेनेटाईजर और मास्क देकर उनके सामाजिक कार्यों के लिए उनका हौसला बढ़ाया गया. https://lagatar.in/wp-content/uploads/2021/10/drm-gandhi1-300x177.jpg"

alt="" width="300" height="177" />

युवा वैज्ञानिक ने सब्जी-फलों से बिजली उत्पादन कर दिखाया

मौके पर चक्रधरपुर के उभरते युवा वैज्ञानिक ने अपने बौद्धिक क्षमता का परिचय देते हुए डीआरएम के सामने सब्जी व फलों से बिजली उत्पादन कर एलईडी लाईट जलाकर दिखाया. गरीबी अवस्था में भी रोबिन साहनी के विज्ञान के अनोखे ज्ञान को देख डीआरएम ने विशेष पुरस्कार देकर उसका हौसला बढ़ाया. मौके पर समाजसेवी दिव्यांग प्रदीप भगेरिया के द्वारा चक्रधरपुर स्टेशन में दिव्यांगों के लिए एक व्हील चेयर और पौधे से भरा गमला डीआरएम को भेंट किया.

रेल परिसर को साफ रखने के लिए कई कार्यक्रम चल रहे

मौके पर डीआरएम विजय कुमार साहू ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के जीवनी पर प्रकाश डाला और लोगों से उनके जीवन से प्रेरणा लेकर देश हित में कार्य करने व देश को स्वच्छ बनाने की अपील की. उन्होंने कहा कि भारतीय रेल भी देश के स्वच्छ भारत अभियान को सफल बनाने के लिए कृत संकल्पित है और रेल परिसर को साफ़ रखने के लिए नित दिन कई कार्यक्रम चल रहे हैं. डीआरएम ने पत्रकारों से हुई खास बातचीत में बताया कि रेल मंडल के टाटानगर, चक्रधरपुर, राउरकेला और झारसुगुड़ा रेलवे स्टेशन को बेहतर स्वच्छ स्टेशन घोषित करते हुए आईएसओ की मान्यता मिली है जो कि हर्ष का विषय है. सीनियर डीसीएम मनीष कुमार पाठक ने कहा कि चक्रधरपुर रेल मंडल के लिए यह सिर्फ एक पखवारा नहीं बल्कि सालों भर चलने वाला कार्यक्रम है, जिससे हम अपने स्टेशन, ट्रेन सहित पूरे रेल परिसर को स्वच्छ रख सकें और लोगों की सेहत को स्वस्थ रख सकें. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp