निरसा : गुरु नानक देव जी के प्रकाश पर्व को लेकर निरसा गुरुद्वारा की ओर से प्रभात फेरी निकाली गई. प्रभात फेरी निरसा गुरुद्वारा से निकलकर प्रमुख मार्गों से गुजरती हुई निरसा कांटा स्थित भंगू निवास पहुंची, जहां उपस्थित संगत ने पुष्प वृष्टि एवं आतिशबाजी कर प्रभात फेरी का स्वागत किया. भंगू निवास में सबद कीर्तन, सुखमणि साहब के पाठ एवं अरदास के उपरांत लंगर का आयोजन किया गया. मौके पर मनजीत सिंह भंगू सहित बड़ी संख्या में संगत के लोग मौजूद थे.
यह भी पढ़ें : धनबाद में 17 लाख से ज्यादा लोगों ने लगवाया टीका
[wpse_comments_template]