Ramgarh: सिख धर्म के प्रवर्तक और सिखों के प्रथम गुरु श्री गुरु नानक देव के प्रकाशोत्सव पर अंतिम दिन भी प्रभातफेरी निकाली गई. प्रभातफेरी में बच्चे भी प्रभातफेरी में बढ़ चढ़ कर भाग लिया. निसान साहब की अगवाई गुरजोत सिंह सैनी ने की. “कहो नानक सभ तेरी वडयाई, कोई नाव न जाने तेरा, राजन के राजा महाराजन के राजा” जैसे शब्दों से माहौल भक्तिमय रहा. संगत की अगुवाई करते हुए आगे चल रहे थे. प्रभातफेरी गुरुद्वारा साहिब से निकलकर सुभाष चौक से होकर किला मंदिर, लोहार टोला, चट्टी बाजार व झंडा चौक होते हुए गुरुद्वारा साहिब पहुंची. यहां खालसा क्रिकेट क्लब ने साध संगत का स्वागत किया. गुरुद्वारा साहिब में गुरु महाराज जी का प्रकाश हाल बनकर तैयार हो गया है. सवेरे 8:00 बजे से प्रकाश हाल मेंकिया जाएगा.
प्रभातफेरी में रामगढ़ गुरुद्वारा के प्रधान परमदीप सिंह कालरा, मीत प्रधान अमरजीत सिंह सैनी, मीत प्रधान हैप्पी छाबड़ा, विंकल कालरा जोगिंदर सिंह जग्गी, प्रीतम सिंह कालरा, रघुवीर सिंह, जसविंदर सिंह सलूजा, रविंदर सिंह छाबड़ा बिट्टी, त्रिलोचन सिंह जैसल, कुलजीत सिंह कालरा, इंद्रजीत सिंह होरा, रमन सिंह कोहली, कशिश छाबड़ा, शरद चमन, अंकित कालरा, प्रसिद्ध सबद गायक सुरजीत सिंह छाबड़ा, पुष्पेंद्र सिंह छाबड़ा, गुरदीप सिंह, गुरबख्श कौर, बलविंदर कौर व सतविंदर कौर शामिल थे.
इसे भी पढ़ें – SC की बुलडोजर एक्शन पर रोक, कहा, कानूनी प्रक्रिया का पालन किये बिना संपत्तियां ध्वस्त नहीं कर सकते
Leave a Reply