Ramgarh: सिख धर्म के प्रवर्तक और सिखों के प्रथम गुरु श्री गुरु नानक देव के प्रकाशोत्सव पर नौवें दिन भी प्रभातफेरी निकाली गई. प्रभातफेरी में बच्चे भी प्रभात फेरी में बढ़ चढ़ कर भाग ले रहे हैं. निसान साहब की अगवाई गुरजोत सिंह सैनी कर रहे थे. संगत की अगुवाई करते हुए आगे चल रहे थे. प्रभातफेरी गुरुद्वारा साहिब से निकलकर सुभाष चौक झंडा चौक चट्टी बाजार से होकर लोहार टोला पंजाबी मोहल्ला सरदारनी बलविंदर कौर चबाकर आवास पहुंची. यहां छाबड़ा परिवार ने साध संगत का स्वागत किया. गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी की ओर से सरदारनी हरविंदर कौर (पम्मी जग्गी )जी ने सरदारनी बलविंदर कौर छाबड़ा को सिरोपा देकर सम्मानित किया.
प्रभातफेरी में रामगढ़ गुरुद्वारा के प्रधान परमदीप सिंह कालरा मीत प्रधान अमरजीत सिंह सैनी, मीत प्रधान हैप्पी छाबड़ा, विंकल कालरा, जोगिंदर सिंह जग्गी, प्रीतम सिंह कालरा, रघुवीर सिंह, जसविंदर सिंह सलूजा, रविंदर सिंह छाबड़ा, बिट्टी त्रिलोचन सिंह जैसल, कुलजीत सिंह कालरा, इंद्रजीत सिंह होरा, रमन सिंह कोहली, कशिश छाबडा, शरद चम,न अंकित कालरा, प्रसिद्ध सबद गायक सुरजीत सिंह छाबड़ा, पुष्पेंद्र सिंह छाबड़ा, गुरदीप सिंह सैनी, राजू कालरा, विक्की छाबड़ा, कशिश छाबड़ा, अंगद चंडोक, हरेंद्र छाबड़ा, गुरप्रीत चाना, हरपाल सिंह अरोड़ा, शतप्रीत सिंह मिंटू, राजू छाबड़ा, गुरप्रीत सिंह, बबलू छाबड़ा, जगजीत सिंह शामिल थे.
इसे भी पढ़ें –केरल : एक हजार चर्चों ने वक्फ बोर्ड की मनमानी के खिलाफ खोला मोर्चा…
Leave a Reply