- 18 अप्रैल से रिम्स में दोनों भाईयों का चल रहा था इलाज
Ranchi : उम्र कैद की सजा काट रहे पूर्व सांसद प्रभुनाथ सिंह व उनके भाई दीनानाथ सिंह का इलाज रिम्स में चल रहा था. प्रभुनाथ सिंह किडनी और मोतियाबिंद से पीड़ित हैं, जबकि उनके भाई को कैंसर है. ऐसे में 18 अप्रैल से दोनों को रिम्स के पेइंग वार्ड में भर्ती कर इलाज किया जा रहा था. लेकिन रिम्स मेडिकल बोर्ड की टीम ने उचित इलाज के लिए एम्स दिल्ली रेफर कर दिया है. गुरुवार को दोनों ही कैदियों को कड़ी सुरक्षा के बीच रिम्स से हजारीबाग के जयप्रकाश नारायण केंद्रीय कारा में शिफ्ट कर दिया गया है. जेल अधीक्षक कुमार चंद्रशेखर ने कहा कि जेल आईजी का परमिशन मिलने के बाद प्रभुनाथ सिंह और दीनानाथ सिंह को एम्स दिल्ली ले जाया जाएगा.
इसे भी पढ़ें – BREAKING : पाक के पूर्व पीएम इमरान खान रिहा, सुप्रीम कोर्ट ने गिरफ्तारी को बताया गैरकानूनी