आठ साल बाद साठ लाख रोजगार देने का आश्वासन दुर्भाग्यपूर्ण- स्वपन महतो
31 मार्च तक लंबित आवासों को पूर्ण करने के निर्देश
वित्तीय वर्ष 2016-21 अंतर्गत जिले में 113711 आवास स्वीकृत किया,जिसके विरुद्ध 92533 आवास पूर्ण कराया जा चुका है.शेष 21178 आवास में कार्य प्रगति पर है.इसे लेकर डीडीसी ने सभी प्रखंड विकास पदाधिकारियों को आगामी 31 मार्च तक लंबित सभी आवासों को पूर्ण करने को लेकर निर्देशित किया है.वित्तीय वर्ष 2021-22 में आवास प्लस के तहत पलामू जिला को प्राप्त लक्ष्य 46531 के विरुद्ध 41974 आवास की स्वीकृति दी जा चुकी है तथा 39901 को प्रथम क़िस्त एवं 4925 लाभुकों का द्वितीय किस्त का भुगतान भी कर दिया गया है.जनवरी माह 2022 में आवास पूर्णता के पश्चात लंबित अंतिम क़िस्त का भुगतान 13454 लाभुकों के बीच कर दिया गया है. इसे भी पढ़ें-खूंटी">https://lagatar.in/khunti-campaign-intensified-destroyed-four-acres-of-poppy-cultivation/">खूंटी: तेज हुआ अभियान, चार एकड़ में लगी अफीम की खेती को नष्ट किया
शिकायत निवारण कोषांग है क्रियाशील
उप विकास आयुक्त मेघा भारद्वाज की ओर से आमजनों के आवास से संबंधित शिकायत का त्वरित निष्पादन के लिये जिला स्तर पर आवास शिकायत निवारण कोषांग का गठन किया गया है.कोषांग में शिकायत पंजी तैयार की गयी है. जिसमें प्राप्त शिकायत की विस्तृत विवरणी दर्ज की जाती है एवं कोषांग के पदाधिकारियों एवं कर्मियों द्वारा प्राप्त शिकायत कर त्वरित कार्रवाई करते हुए निष्पादन किया जा रहा है.उप विकास आयुक्त द्वारा समय-समय पर कोषांग की समीक्षा की जाती है. इसे भी पढ़ें-बेरमो">https://lagatar.in/bermo-death-of-ccl-worker-in-road-accident-son-got-provisional-appointment-letter/">बेरमो: सड़क दुर्घटना में सीसीएल कर्मी की मौत, पुत्र को मिला प्रोविजनल नियुक्ति पत्र

Leave a Comment