Latehar: प्रज्ञा केंद्र संचालक अब गांव के भोले-भाले लोगों के खाते से पैसे निकाल ठगने का कार्य कर रहे हैं. इसी तरह का एक मामला शुक्रवार को प्रकाश में आया. चंदवा के देवी मंडप की भुखली लोहरा एक आदिवासी महिला है. उसका आरोप है कि गत 11 अगस्त को वह इंदिरा गांधी चौक स्थित एसबीआई के प्रज्ञा केंद्र पर अपने खाते का बैलेंस चेक करवाने पहुंची थी. उस दिन उसे बताया गया था कि खाता में पैसा है. उसके बाद वह बिना पैसा निकाले अपने घर चली गई. फिर से गुरुवार को वह उसी प्रज्ञा केंद्र मे पैसा निकलने पहुंचती है तो उसे कहा जाता है कि खाता में पैसा नहीं है.
महिला का कहना है कि यहां के इस प्रज्ञा केंद्र के अलावा उसने कहीं और अंगूठा नहीं लगाया है और ना ही कहीं पैसे की निकासी की है. जब मैं बैंक पहुंचकर खाता से संबंधित जानकारी ली तो पता चला कि ट्रांजेक्शन नं० एईपीएस/सी डब्ल्यू/42241756346टीआरएफ टू093258010004 एन से 11 अगस्त 24 को ही छह हजार आठ सौ रुपये की निकासी कर ली गई है. उपरोक्त ठगी के मामले को लेकर महिला ने चंदवा थाना में शिकायत कर कार्रवाई करने का आवेदन दिया है. सूत्रों की मानें तो चंदवा के कुछ प्रज्ञा केंद्र संचालक इस तरह की ठगी कर चार से छह वर्ष में ही करोड़ो की संपति अर्जित कर ली है.
इसे भी पढ़ें – प्रधानमंत्री मोदी युद्धग्रस्त देश यूक्रेन पहुंचे, राष्ट्रपति जेलेंस्की से मिले
Leave a Reply