Search

कांग्रेस के राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह के मुंह से निकली गृह मंत्री अमित शाह और RSS की तारीफ...

 Bhopal :  कांग्रेस के सीनियर नेता, राज्यसभा सांसद औऱ पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह ने बुधवार को राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ और भाजपा की तारीफ कर लोगों को चौंका दिया. बता दें कि उन्होंने सार्वजनिक मंच से गृहमंत्री अमित शाह और फिर आरएसएस की तारीफ की. दिग्विजय सिंह मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में नर्मदा परिक्रमा पर लिखी किताब के विमोचन कार्यक्रम में बोल रहे थे. श्री सिंह ने उस कार्यक्रम में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह सहित राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की खुलकर तारीफ की. हालांकि यह तारीफ अपनी नर्मदा परिक्रमा के दौरान संघ और भाजपा से मिले सहयोग के लिए की गयी. इसे भी पढ़ें : केंद्रीय">https://lagatar.in/central-law-minister-kiren-rijiju-danced-pm-modi-tweeted-the-video/">केंद्रीय

कानून मंत्री किरेन रिजिजू ने किया डांस, पीएम मोदी ने ट्वीट किया वीडियो

मैंने अमित शाह को इसके लिए धन्यवाद पहुंचाया था

विमोचन कार्यक्रम में दिग्विजय सिंह ने कहा, जब उनकी यात्रा गुजरात से गुजर रही थी तो अमित शाह ने यात्रा के दौरान फॉरेस्ट ऑफिसर से कहकर रेस्ट हाउस में उनकी व्यवस्था कराई थी. दिग्विजय सिंह के अनुसार वे अमित शाह के सबसे बड़े आलोचक हैं, फिर भी उन्होंने फॉरेस्ट ऑफिसर से कहा कि उनकी यात्रा में कोई बाधा नहीं आनी चाहिए. कहा कि अमित शाह से मेरी आमने – सामने कभी मुलाकात नहीं हुई है.हालांकि मैंने अमित शाह को इसके लिए धन्यवाद पहुंचाया था. इस क्रम में दिग्विजय सिंह ने संघ को लेकर कहा,  संघ से मेरा विचारों का मेल नहीं है. लेकिन यात्रा के दौरान संघ के लोग मुझसे मिलने आते थे. संघ कार्यकर्ताओं को मुझसे मिलने के लिए निर्देश मिलता था. उनकी ओर से भी मेरी व्यवस्था हुई. दिग्विजय सिंह के अनुसार संघ के कार्यकर्ता कर्मठ होते हैं लेकिन उनकी देश को बांटने वाली बातों का मैं समर्थन नहीं करता. इसलिए संघ से मेरा वैचारिक विरोध है. इसे भी पढ़ें : ">https://lagatar.in/former-external-affairs-minister-natwar-singhs-direct-attack-sonia-rahul-and-priyanka-responsible-for-the-condition-of-congress/">

 पूर्व विदेश मंत्री नटवर सिंह का सीधा हमला, कांग्रेस की हालत के लिए सोनिया, राहुल और प्रियंका जिम्मेदार  

दिग्विजय सिंह ने  2017-18 में नर्मदा परिक्रमा की थी

जान लें  कि दिग्विजय सिंह ने 2017-18 में नर्मदा परिक्रमा की थी.  उनके सहयोगी रहे उनके निजी सचिव ओमप्रकाश शर्मा ने नर्मदा पथिक शीर्षक से एक किताब लिखी है. इसी किताब का विमोचन गुरुवार को विधानसभा के मानसरोवर सभागार में किया गया. कार्यक्रम में कांग्रेस से राज्यसभा सांसद विवेक तन्खा, सुरेश पचौरी सहित कांग्रेस के कई दिग्गज नेता शामिल हुए, [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp