Latehar: लातेहार विधानसभा क्षेत्र के भाजपा प्रत्याशी प्रकाश राम ने रविवार को अपने गृह प्रखंड बरियातू के विभिन्न पंचायतों में सघन जनसंपर्क अभियान चलाया. उन्होंने आगामी 13 नवंबर को भाजपा को वोट देकर उन्हें विजयी बनाने का अपील की. कहा कि उनके दो कार्यकाल में उन्होने कई विकास कार्य किये और कई योजनाओं का शुभारंभ किया, लेकिन उन योजनों को वर्तमान की झारखंड सरकार ने बंद करा दिया. उन्होंने कहा कि आजादी के बाद उन्होंने अपने दो कार्यकाल में विकास की जितना काम कराया है उतना किसी और ने नहीं किया. अवरुद्ध विकास कार्य को फिर से पटरी पर लाने और लातेहार विधानसभा क्षेत्र को राज्य के विकसित विधानसभा क्षेत्र के रूप में पहचान दिलाने के लिए एक मौका देने का आह्वान मतदाताओं से किया.
प्रकाश राम ने बटहेट, रोन्हे, नावाडीह, रुचवा, जबरा, बारा, बिश्रामपुर, झिरमटकों, मकरा, बेसरा, भाटचतरा, बगौता, टोटी, अमरवाडीह और मानधनीय समेत विभिन्न गांव में ग्रामीणों से समर्थन मांगा. ग्रामीणों ने एक स्वर में उन्हें विजयी बनाने के लिए हुंकार भरा और प्रकाश राम को विजयी बनाने का संकल्प लिया. मौके पर मंडल अध्यक्ष लव कुमार सिंह, ओबीसी मोर्चा जिला उपाध्यक्ष देवनंदन प्रसाद, भोक्ता समाज के नेता योगेंद्र भोक्ता, ओबीसी मोर्चा प्रखंड अध्यक्ष महेंद्र प्रसाद, बरियातू मंडल महामंत्री सत्येंद्र सिंह, आजसू केंद्रीय सचिव जितेंद्र कुमार सिंह, प्रजापति समाज के प्रखंड अध्यक्ष आनंद प्रजापति, सचिव सोनू प्रजापति, कोषाध्यक्ष जतन प्रजापति , श्रवण ठाकुर, रोहित ठाकुर, जीतू उरांव, महावीर उरांव, जगदीश उरांव, प्रखंड प्रमुख पति नन्दु उरांव, लोचन यादव, महेश यादव, संघर यादव, सुकर गंझु, रवि गंझु, रामजीत गंझु, धनंजय गंझु, नर्सिंग प्रसाद सिंह, दिलीप सिंह, नवीन सिंह राजेश प्रजापति तथा काफी संख्या में कार्यकर्ता व ग्रामीण व भाजपा समर्थक मौजूद थे.
इसे भी पढ़ें – इस्तीफा दो नहीं तो सिद्दीकी जैसा होगा हाल, सीएम योगी को धमकी देने वाली महिला मुंबई से गिरफ्तार
Leave a Reply