New delhi : प्रमोद सावंत ने सोमवार को लगातार दूसरी बार बतौर गोवा के मुख्यमंत्री पद की शपथ ली. इस तरह गोवा में फिर भारतीय जनता पार्टी का राज शुरू हो गया है. दरअसल पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव में से भाजपा ने चार में शानदार जीत दर्ज की थी. हालांकि सरकार बनाने में भाजपा ने थोड़ा वक्त लिया. मालूम हो कि भाजपा ने गोवा में 40 में से 20 सीटें जीती है. वहीं दो निर्दलीय और एमजीपी ने भी भाजपा को अपना समर्थन दिया है. ऐसे में भाजपा ने सरकार बनाने के जादुई आंकड़े 21 को आसानी से पार कर लिया. इसे भी पढ़ें-गिरिडीह">https://lagatar.in/trade-unions-strike-effective-in-giridih-crores-of-transactions-affected/">गिरिडीह
में ट्रेड यूनियनों की हड़ताल असरदार, करोड़ों का लेनदेन प्रभावित चार राज्यों में सबसे अंतिम बारी गोवा की रही. मणिपुर, उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश के बाद सोमवार यानी 28 मार्च को गोवा में शपथ समारोह आयोजित किया गया. चुनाव के नतीजे आने के 18 दिन बाद यहां समारोह आयोजित किया गया. सावंत के शपथ ग्रहण समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह, भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा समेत कई बड़े नेता मौजूद रहे. [wpse_comments_template]
प्रमोद सावंत ने गोवा के मुख्यमंत्री पद की शपथ ली, प्रधानमंत्री मोदी सहित कई मंत्री थे मौजूद

Leave a Comment