Medininagar: 77-विश्रामपुर-मंझिआंव विधानसभा क्षेत्र में चुनावी रणभूमि में एक अनोखा और प्रेरणादायक दृश्य देखने को मिला. जब सड़क दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल ब्रह्मदेव प्रसाद ने व्हीलचेयर पर बैठकर अपना नामांकन पत्र दाखिल किया. उनके साथ उनकी पत्नी रजनी देवी ने भी अपने पक्ष से नामांकन दाखिल किया. इस साहसिक कदम की चर्चा पूरे क्षेत्र में हो रही है. बता दें कि हाल ही में हुए सड़क हादसे में ब्रह्मदेव प्रसाद को गंभीर चोटें आईं थी. इसके बावजूद, अपने क्षेत्र के प्रति उनकी सेवा भावना में कोई कमी नहीं आई.
ब्रह्मदेव प्रसाद ने कहा कि मेरे स्वास्थ्य की तकलीफों से ज्यादा मेरे लिए जनता का विश्वास और उनके प्रति मेरी जिम्मेदारी महत्वपूर्ण है. मुझे आप सभी के आशीर्वाद और समर्थन की आवश्यकता है, ताकि इस चुनौतीपूर्ण समय में आगे बढ़ सकूं. उनके साहसिक कदम ने क्षेत्र के लोगों को गहराई से प्रभावित किया. जिन्होंने इस अवसर पर उनका जोरदार स्वागत किया और उनके प्रति समर्थन जताया. उन्होंने कहा कि हम दोनों ने यह कदम जनता की सेवा के लिए उठाया है. यह सिर्फ चुनाव का हिस्सा नहीं है, बल्कि क्षेत्र की जनता के प्रति हमारी जिम्मेदारी का प्रतीक है.
इसे भी पढ़ें – बाबा सिद्दिकी का बेटा जीशान अजीत पवार गुट में शामिल, बांद्रा ईस्ट सीट से टिकट
[wpse_comments_template]