Search

रजरप्पा मंदिर का प्रसाद डाक विभाग की मदद से श्रद्धालुओं तक पहुंचेगा - डाक अधीक्षक

Ramgarh: रजरप्पा स्थित मां छिन्नमस्तिका मंदिर परिसर में प्रसादम कार्यक्रम का उदघाटन किया गया. भारतीय डाक विभाग, झारखंड प्रमंडल व रजरप्पा मंदिर न्यास समिति द्वारा संयुक्त रूप से प्रसादम कार्यक्रम किया गया.

झारखंड में देवघर के बाद दूसरा छिन्नमस्तिका मंदिर है

प्रसादम कार्यक्रम का उदघाटन बतौर मुख्य अतिथि डाक अधीक्षक हजारीबाग रूपक सिन्हा व विशिष्ट सहायक डाक अधीक्षक रामगढ़ कुणाल प्रियदर्शी ने किया. डाक अधीक्षक ने कहा कि कि डाक विभाग के प्रयास से अब देश के कोने-कोने तक छिन्नमस्तिका मंदिर का प्रसाद पहुंचेगा. झारखंड में देवघर के बाद दूसरा छिन्नमस्तिका मंदिर है. यहां का प्रसाद डाक विभाग की मदद से श्रद्धालुओं तक पहुंचेगा. कहा कि डाक विभाग लोगों की सुविधाओं का पूरा ख्याल रखता है. लोगों को किसी प्रकार की असुविधा न हो इसके लिए डाक विभाग हमेशा गंभीर रहता है. बता दें कि झारखंड डाक परिमंडल के अंतर्गत आने वाले डोरंडा प्रधान डाकघर परिसर में मां छिन्नमस्तिका और रजरप्पा का प्रसाद घर– घर पहुंचाने की अनूठी योजना शुरू की गयी थी. इसे भी पढ़ें- BREAKING">https://lagatar.in/breaking-hearing-of-physical-cases-will-be-done-in-courts-across-the-state-from-monday/">BREAKING

: सोमवार से राज्यभर की अदालतों में फिजिकल होगी मुकदमों की सुनवाई

251 रुपये का मनीऑर्डर भेजना होगा

इस योजना का शुभारंभ डाक सेवा बोर्ड नई दिल्ली के सदस्य मर्विन अलेक्सजेंडर और झारखंड डाक परिमंडल के चीफ पोस्ट मास्टर जनरल कर्नल जलेश्वर कहर ने संयुक्त रूप से किया था. बता दें कि छिन्नमस्तिका का प्रसाद घर पर पाने के लिए श्रद्धालुओं को उपडाकपाल गोला के पदनाम पर 251 रुपये या 501 रुपये का मनीऑर्डर भेजना होगा. मनीऑर्डर भेजने के बाद 200 ग्राम और 500 ग्राम पैक का प्रसाद पार्सल कर दिया जाएगा. प्रसाद के रूप में छिन्नमस्तिका का फोटो, बेलपत्र, भभूत, धागा, पेड़ा और चूड़ा श्रद्धालुओं को विशेष रूप से न्यास समिति द्वारा तैयार डब्बों को स्पीड पोस्ट से भेजा जाएगा. इसे भी पढ़ें- 25">https://lagatar.in/information-about-surrender-of-naxalite-mochu-aka-hard-work-worth-25-lakhs/">25

लाख के इनामी नक्सली मोछु उर्फ मेहनत के सरेंडर करने की सूचना!
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp