Search

बिहार : प्रशांत किशोर के पास दो वोटर ID, EC ने भेजा नोटिस

Patna : जन सुराज पार्टी के मुखिया प्रशांत किशोर को निर्वाचन आयोग (EC) का नोटिस मिला है क्योंकि उनके नाम दो अलग-अलग राज्यों की वोटर लिस्ट में दर्ज पाए गए हैं. आयोग ने इस मामले में उनसे तीन दिन में जवाब मांगा है. जानकारी के मुताबिक, बिहार और पश्चिम बंगाल दोनों ही राज्यों की वोटर लिस्ट में प्रशांत किशोर का नाम है.

 

जानकारी के मुताबिक, सासाराम के रिटर्निंग ऑफिसर ने प्रशांत किशोर को नोटिस भेजा है और तीन दिन में जवाब मांगा है. पीके के एक वोटर आईडी का नंबर IUJ1323718 है, जो करगहर विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत लिस्टेड है. वहीं, उनके पास एक और वोटर आई कार्ड है, जिसका EPIC IUI 0686683 है. वो कोलकाता पश्चिम लोकसभा क्षेत्र की भवानीपुर विधानसभा सीट से वोटर हैं.

 


कानून के हिसाब से, किसी भी व्यक्ति का नाम एक से ज्यादा विधानसभा या लोकसभा क्षेत्र की वोटर लिस्ट में नहीं हो सकता. ऐसा करने पर जनप्रतिनिधित्व अधिनियम 1960 के तहत एक साल तक जेल या जुर्माना या दोनों की सजा हो सकती है. इसलिए आयोग ने तीन दिनों के अंदर उनका जवाब मांगा है कि उन्होंने ऐसा क्यों किया.

 

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp