इसे भी पढ़ें : J&K">https://lagatar.in/jk-two-years-of-abrogation-of-article-370-uapa-imposed-on-2300-people-half-still-in-jail/124535/">J&K
: धारा 370 हटाये जाने के दो साल पूरे, 2300 लोगों पर लगा UAPA, आधे अभी भी जेल की हवा खा रहे
प्रशांत किशोर 2017 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के साथ जुड़े थे.
सूत्रों का कहना है कि कांग्रेस ने प्रशांत किशोर को अगले साल यूपी में होने वाले विधानसभा चुनाव और 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव के लिए उनके साथ जुड़ने का प्रस्ताव दिया है. कांग्रेस को अपनी खोयी जमीन पर फिर से जड़ जमाने और राज्यों में अपनी स्थिति मजबूत करने के लिए अब किशोर में ही सहारा नजर आ रहा है. माना जा रहा है कि उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव और 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव के लिए प्रशांत किशोर कांग्रेस की रणनीति तैयार कर सकते है. सूत्र बताते हैं कि इन चुनावों में पीके की अब बड़ी भूमिका हो सकती है. प्रशांत किशोर इससे पहले 2017 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के साथ जुड़े थे. 2017 सपा और कांग्रेस के बीच चुनावी गठबंधन हुआ था, लेकिन यह गठबंधन फ्लाप रहा था. इसे भी पढ़ें :राम">https://lagatar.in/one-year-of-ram-mandir-bhoomi-pujan-completes-yogi-adityanath-will-offer-prayers-to-ram-lalla-in-ayodhya/124510/">राममंदिर भूमिपूजन का एक साल पूरा, योगी आदित्यनाथ अयोध्या में रामलला की पूजा-अर्चना करेंगे [wpse_comments_template]
Leave a Comment