Search

प्रशांत किशोर का पंजाब के सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह के प्रधान सलाहकार पद से इस्तीफा

NewDelhi :  चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने पंजाब से सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह के प्रधान सलाहकार पद से इस्तीफा दे दिया है. खबर है कि प्रशांत किशोर ने अमरिंदर को लिखे अपने पत्र में कहा कि मैं सार्वजनिक जीवन में सक्रिय राजनीति से अस्थायी तौर पर ब्रेक चाहता हूं. इसलिए मैं आपके प्रधान सलाहकार पद की जिम्मेदारी नहीं उठा सकता. भविष्य में मुझे क्या करना है यह मुझे अभी तय करना बाकी है. इसलिए मैं आपसे निवेदन करता हूं कि मुझे इस पद से मुक्त कर दिया जाये. साथ ही प्रशांत किशोर ने कहा कि मुझे इस पद के लिए चुनने के लिए आपका शुक्रिया. https://twitter.com/ANI/status/1423134898156572679

इसे भी पढ़ें : J&K">https://lagatar.in/jk-two-years-of-abrogation-of-article-370-uapa-imposed-on-2300-people-half-still-in-jail/124535/">J&K

: धारा 370 हटाये जाने के दो साल पूरे, 2300 लोगों पर लगा UAPA, आधे अभी भी जेल  की हवा खा रहे

प्रशांत किशोर 2017 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के साथ जुड़े थे.

सूत्रों का कहना है कि कांग्रेस ने प्रशांत किशोर को अगले साल यूपी में होने वाले विधानसभा चुनाव और 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव के लिए उनके साथ जुड़ने का प्रस्ताव दिया है. कांग्रेस को अपनी खोयी जमीन  पर फिर से जड़ जमाने और राज्यों में अपनी स्थिति  मजबूत करने के लिए अब किशोर में ही सहारा नजर आ रहा है. माना जा रहा है कि  उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव और 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव के लिए प्रशांत किशोर कांग्रेस  की रणनीति तैयार कर सकते है. सूत्र बताते हैं कि इन चुनावों में पीके की अब बड़ी भूमिका हो सकती है.     प्रशांत किशोर इससे पहले 2017 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के साथ जुड़े थे. 2017 सपा और कांग्रेस के बीच चुनावी गठबंधन हुआ था, लेकिन यह गठबंधन फ्लाप रहा था. इसे भी पढ़ें :राम">https://lagatar.in/one-year-of-ram-mandir-bhoomi-pujan-completes-yogi-adityanath-will-offer-prayers-to-ram-lalla-in-ayodhya/124510/">राम

मंदिर भूमिपूजन का एक साल पूरा, योगी आदित्यनाथ अयोध्या में रामलला की पूजा-अर्चना करेंगे [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp