Search

बोले प्रशांत किशोर, कांग्रेस को पीके की जरूरत नहीं, मेरा कद इतना बड़ा नहीं कि राहुल गांधी मुझे भाव दें...

NewDelhi :  चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर कांग्रेस में  शामिल क्यों नहीं हुए. इस सवाल का जवाब उन्होंने दे दिया है. आज तक के कार्यक्रम में खुद प्रशांत किशोर ने इस सवाल का जवाब देते हुए कहा कि कांग्रेस को किसी पीके की जरूरत नहीं है, मेरा कद और किरदार इतना बड़ा नहीं है कि राहुल गांधी मुझे भाव दें. इसे भी पढ़ें : राजद्रोह">https://lagatar.in/abuse-of-sedition-law-is-increasing-hearing-on-petitions-of-arun-shourie-and-others-on-may-5/">राजद्रोह

कानून का दुरुपयोग बढ़ रहा है, अरुण शौरी सहित अन्य की याचिकाओं पर सुनवाई 5 मई को

मुझे कांग्रेस को जो बताना था वो मैंने बता दिया

प्रशांत किशोर ने कहा कि मुझे कांग्रेस को जो बताना था वो मैंने बता दिया. अब यह उनकी मर्जी है कि वे उस पर विचार करें या ना करें. उन्होंने खुलासा किया कि कांग्रेस को लीडरशिप को लेकर दिये सुझाव में न राहुल गांधी थे, न प्रियंका गांधी वाड्रा. हालांकि प्रशांत किशोर ने यह नहीं बताया कि आखिर नेतृत्व को लेकर उन्होंने पार्टी को क्या सलाह दी. इसे भी पढ़ें :  सऊदी">https://lagatar.in/pakistani-pm-and-his-delegation-were-shamed-in-saudi-arabia-shouted-slogans-of-thieves/">सऊदी

अरब में पाकिस्तानी PM और उनका डेलीगेशन हुआ शर्मसार, लगे चोर-चोर के नारे

पी चिदंबरम ने कहा था कि उनका चुनावी डेटा प्रभावशाली था

कांग्रेस में शामिल होने से पूर्व प्रशांत किशोर ने सोनिया गांधी, राहुल गांधी और प्रियंका गांधी वाड्रा समेत कई वरिष्ठ नेताओं के साथ लंबी बैठकें की थी. इसमें उन्होंने एक प्रजेंटेशन दिया था जिसमें पार्टी में सुधार के लिए अहम सुझाव दिये गये थे. सूत्रों के अनुसार कई नेताओं ने प्रशांत किशोर (पीके) की सलाह का स्वागत किया था. पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम ने कहा था कि, उनका चुनावी डेटा बहुत प्रभावशाली था, लेकिन लीडरशिप को लेकर उनके पास कोई सुझाव नहीं था. इसे भी पढ़ें : बोले">https://lagatar.in/mohan-bhagwat-said-the-society-which-loves-violence-is-currently-counting-its-last-days/">बोले

मोहन भागवत, जिस समाज को हिंसा प्रिय है, वर्तमान में वह अपने अंतिम दिन गिन रहा है…

पीके कांग्रेस के उपाध्यक्ष बनना चाहते थे! 

जानकारी के अनुसार कांग्रेस ने प्रशांत किशोर को अधिकार प्राप्त कांग्रेस कमेटी में चुनाव प्रबंधन की जिम्मेदारी की पेशकश की थी, लेकिन उन्होंने इस प्रस्ताव को ठुकरा दिया. सूत्रों की मानें तो प्रशांत किशोर या तो कांग्रेस अध्यक्ष के राजनीतिक सचिव बनना चाहते थे या फिर उपाध्यक्ष बनना चाहते थे.

प्रशांत किशोर का इरादा कांग्रेस के मंच का इस्तेमाल करना था

हालांकि कांग्रेस सूत्रों ने कहा कि, राहुल गांधी ने पहले दिन ही यह साफ कर दिया था कि प्रशांत किशोर पार्टी में शामिल नहीं होंगे. चूंकि राहुल गांधी पहले से ही पीके को लेकर ज्यादा गंभीर नहीं थे, इसलिए वे इस दौरान विदेश रवाना हो गये. जिसके बाद प्रियंका गांधी और सोनिया गांधी से प्रशांत किशोर ने बातचीत की. कांग्रेस के कई नेताओं के अनुसार प्रशांत किशोर का इरादा सिर्फ कांग्रेस के मंच का इस्तेमाल करना था. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp