Search

प्रशांत किशोर का तेजस्वी पर तंज, कहा-हार रहे हैं, इसलिए बेकार की बातें कर रहे हैं

Bihar :  बिहार चुनाव के पहले चरण की 121 सीटों पर 6 नवंबर को होने वाले चुनाव का प्रचार आज शाम पांच बजे थम जायेगा. आखिरी दिन नेताओं के बयान लगातार सुर्खियां बटोर रहे हैं. जनसुराज पार्टी के संस्थापक प्रशांत किशोर ने भोजपुर में रोड शो के दौरान तेजस्वी यादव के चुनावी वादे को लेकर हमला बोला है.  

 

उन्होंने कहा है कि तेजस्वी यादव पोस्ट रिटायरमेंट अपने लिए क्या करेंगे, वो बता रहे हैं. चुनावी रणनीतिकार से नेता बने पीके ने कहा कि तेजस्वी चुनाव हार रहे हैं. कुछ भी बोल रहे हैं. उन्हें कुछ नहीं बनना है, इसलिए ये सब बेकार की बात कर रहे हैं.

 

 

लालू यादव पर भी साधा निशाना

इससे पहले प्रशांत किशोर ने तेजस्वी यादव को महागठबंधन का सीएम फेस बनाने को लेकर लालू यादव पर निशाना साधा था. उन्होंने कहा था कि लालू यादव तेजस्वी को मुख्यमंत्री बनाने को नहीं कहेंगे तो क्या आपको कहेंगे. 

 

जनसुराज प्रमुख ने कहा कि लालू जी सिर्फ अपने परिवार को आगे बढ़ाते हैं. लालू जी से कुछ भी अपेक्षा करना बेकार है. वे अपने बेटा-बेटी की ही सिर्फ बात करेंगे. हमलोग का बात थोड़ी करेंगे.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp