Bihar : बिहार चुनाव के पहले चरण की 121 सीटों पर 6 नवंबर को होने वाले चुनाव का प्रचार आज शाम पांच बजे थम जायेगा. आखिरी दिन नेताओं के बयान लगातार सुर्खियां बटोर रहे हैं. जनसुराज पार्टी के संस्थापक प्रशांत किशोर ने भोजपुर में रोड शो के दौरान तेजस्वी यादव के चुनावी वादे को लेकर हमला बोला है.
उन्होंने कहा है कि तेजस्वी यादव पोस्ट रिटायरमेंट अपने लिए क्या करेंगे, वो बता रहे हैं. चुनावी रणनीतिकार से नेता बने पीके ने कहा कि तेजस्वी चुनाव हार रहे हैं. कुछ भी बोल रहे हैं. उन्हें कुछ नहीं बनना है, इसलिए ये सब बेकार की बात कर रहे हैं.
#WATCH भोजपुर(बिहार): जन सुराज पार्टी संस्थापक प्रशांत किशोर ने तेजस्वी यादव की घोषणाओं पर कहा, "तेजस्वी यादव पोस्ट रिटायरमेंट अपने लिए क्या करेंगे ये बता दें, वे चुनाव हार रहे हैं। कुछ भी बोल रहे हैं... उन्हें कुछ नहीं बनना इसलिए ये सब बेकार की बात कर रहे हैं।" pic.twitter.com/fDirsSLRUk
— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 4, 2025
लालू यादव पर भी साधा निशाना
इससे पहले प्रशांत किशोर ने तेजस्वी यादव को महागठबंधन का सीएम फेस बनाने को लेकर लालू यादव पर निशाना साधा था. उन्होंने कहा था कि लालू यादव तेजस्वी को मुख्यमंत्री बनाने को नहीं कहेंगे तो क्या आपको कहेंगे.
जनसुराज प्रमुख ने कहा कि लालू जी सिर्फ अपने परिवार को आगे बढ़ाते हैं. लालू जी से कुछ भी अपेक्षा करना बेकार है. वे अपने बेटा-बेटी की ही सिर्फ बात करेंगे. हमलोग का बात थोड़ी करेंगे.

Leave a Comment