Search

कांग्रेस से जुड़ेंगे प्रशांत किशोर? सोनिया और राहुल गांधी के साथ दिल्ली में हो रही बैठक

New delhi : चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर की कांग्रेस से नजदीकियां बढ़ रही है. बहुत संभव है कि वह कांग्रेस से जुड़कर काम करें. इस बारे में चल रही अटकलों को शनिवार को उस समय बल मिला जब उन्हें कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी और राहुल गांधी के साथ बैठक करते देखा गया. बताया गया कि इस बैठक मे केसी वेणुगोपाल भी शामिल हैं. इसे भी पढ़ें-खरसावां">https://lagatar.in/kharsawan-15-member-chhau-dance-team-leaves-for-delhi-will-perform-chhau-dance/">खरसावां

: 15 सदस्यीय छऊ नृत्य दल दिल्ली रवाना, छऊ नृत्य का करेंगे प्रदर्शन
जानकार सूत्रों का कहना है कि खस्ताहाल कांग्रेस को पुनर्जीवित कैसे किया जा सकता है इस बारे में प्रशांत किशोर की बातचीत सोनिया गांधी से चल रही है. प्रशांत किशोर कांग्रेस को बताना चाहते हैं कि 2024 के चुनाव में कांग्रेस कैसे अपनी पुरानी इमेज फिर से हासिल कर बेहतर जनमत हासिल करे. वैसे कांग्रेस के सूत्रों का कहना है कि प्रशांत किशोर की बातचीत केवल गुजरात चुनावों पर काम करने की पेशकश है. मालूम हो कि कुछ माह पहले भी प्रशांत किशोर की कांग्रेस से बातचीत हुई थी, लेकिन कुछ दौर की बातचीत के बाद दोनों अलग हो गये थे. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp