Search

प्रशांत किशोर का आकलन,आप कितने भी करिश्माई नेता क्यों न हों, अगर आप 2-3 माह पहले जागेंगे, तो भाजपा नहीं हारेगी

NewDelhi : भाजपा को हराने के लिए 2-3 महीने की मेहनत काफी नहीं है. कोई कितना भी करिश्माई नेता क्यों न हो, 2-3 महीने पहले जाग कर भाजपा को हराया नहीं जा सकता. चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने यह बात एक इंटरव्यू में कही. इंडिया टुडे से बात करते हुए प्रशांत किशोर ने यूपी में सपा की हार के प्रमुख कारण गिनाये. कहा कि उत्तर प्रदेश में कोई काउंटर नैरेटिव नहीं था. इसे भी पढ़ें : सुरक्षाबलों">https://lagatar.in/security-forces-killed-three-terrorists-in-srinagar-nowgam-operation-continues/">सुरक्षाबलों

ने श्रीनगर के नौगाम में तीन आतंकियों को मार गिराया, ऑपरेशन जारी

आप बंगाल देख लीजिए, ममता बनर्जी दिन रात लगी रही

विधानसभा चुनावों के परिणामों पर सवाल पूछे जाने उन्होंने कहा, राज्यों में क्या हुआ है? विपक्ष या चुनौती देने वाले नेता, एक मजबूत और भरोसेमंद नेता जनता के सामने रखने में नाकामयाब रहे. यूपी विधानसभा चुनाव को लेकर कहा कि समाजवादी पार्टी का अभियान पूरी तरह से भटका हुआ नजर आया. उन्होंने कहा कि आप बंगाल देख लीजिए, ममता बनर्जी दिन रात लगी रही, वो भी एक-दो महीने नहीं, 2-3 साल, मजबूत चुनावी कैंपेन रहा, तभी जाकर भाजपा को हराया जा सका. इसे भी पढ़ें :  आज">https://lagatar.in/today-the-meeting-of-the-leaders-of-the-g23-group-at-kapil-sibals-house-was-said-gandhi-family-should-leave-the-leadership/">आज

कपिल सिब्बल के घर G23 समूह के नेताओं की बैठक, कहा था, गांधी परिवार नेतृत्व छोड़ दे

अखिलेश के रूप में  एक चेहरा था, लेकिन काउंटर नैरेटिव नहीं था

इस क्रम में प्रशांत किशोर ने कहा, यूपी में, आपके पास एक मजबूत पार्टी सपा एक चुनौती के रूप में थी. अखिलेश के रूप में उनके पास एक चेहरा है. लेकिन काउंटर नैरेटिव नहीं था. प्रशांत किशोर का मानना है कि चुनाव से दो महीने या तीन महीने पहले जागने का यह पारंपरिक तरीका अब सफल नहीं हो सकता. चाहे आप कितने भी करिश्माई नेता हों, आपकी पार्टी कितनी भी मजबूत क्यों न हो, अगर आप दो-तीन महीने पहले जागते हैं. इसे भी पढ़ें :  सुबह">https://lagatar.in/morning-news-diary-16-february-2022-2/">सुबह

की न्यूज डायरी।।16 MAR।।12 से ऊपर के बच्चों को कोविड वैक्सीन।।करारी हार के बाद सोनिया का एक्शन।।अब SC पहुंचा हिजाब विवाद।।नाटो में शामिल नहीं होगा यूक्रेन।।समेत कई खबरें और वीडियो

भाजपा को कोसते रहेंगे, यह काम नहीं करेगा

चुनाव में जाकर 200 जनसभा करेंगे और भाजपा को कोसते रहेंगे, यह काम नहीं करेगा, इसके पर्याप्त सबूत हैं. चुनावी रणनीतिकार ने कहा कि अगर आप यूपी में मोदी-योगी को हराना चाहते हैं तो मजबूत प्रतिवाद जरूरी है और यह चुनावी अभियान से पूरी तरह से गायब था. कहा कि हमें चुनावी रैलियों को एक अभियान के रूप में देखने की गलती नहीं करनी चाहिए. नहीं तो यूपी जैसा परिणाम देखने को मिलते रहेंगे. प्रशांत किशोर ने कहा नेताओं को जमीन पर उतर कर लगातार लड़ना होगा. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp