Ranchi: राज्यसभा सांसद और कांग्रेस अल्पसंख्यक विभाग के राष्ट्रीय अध्यक्ष, इमरान प्रतापगढ़ी बुधवार को मांडर प्रखंड के चान्हो पहुंचे. वहां इमरान ने मांडर विधानसभा क्षेत्र की कांग्रेस प्रत्याशी शिल्पी नेहा तिर्की के पक्ष में जनसभा को संबोधित किया. मौके पर उन्होंने सभी मतदाताओं से अपील किया कि वे नफरत और झूठ के झांसे में न आएं, बल्कि मोहब्बत और एकता का संदेश देने वाली कांग्रेस पार्टी को अपना समर्थन दें.
इमरान प्रतापगढ़ी ने कहा कि झांसे में नहीं आयेंगे, मोहब्बत की दुकान लगाएंगे, फिर से सरकार बनाएंगे. उन्होंने न केवल हेमंत सोरेन के हिम्मत की बात की उनके योजनाओं पर चर्चा की और यह भी जोर दिया कि कांग्रेस का उद्देश्य आदिवासी, मूलवासी के अस्मिता की रक्षा समाज में प्रेम और सौहार्द्र का वातावरण बनाना है. उन्होंने बताया कि मांडर विधानसभा से कांग्रेस प्रत्याशी शिल्पी नेहा तिर्की न केवल एक मजबूत नेता हैं, बल्कि जनता के अधिकारों और सम्मान के लिए हमेशा खड़ी रही हैं और शिल्पी तिर्की के पक्ष में मांडर की जनता से वोट करने की अपील की.
इसे भी पढ़ें – जीत के जश्न के बीच डोनाल्ड ट्रंप ने कहा, अमेरिका एक बार फिर से महान बनने जा रहा है
Leave a Reply