Search

अंतरराष्ट्रीय कराटे चैंपियनशिप में हजारीबाग की प्रतिमा ने जीता सिल्वर मेडल समेत जिले की तीन खबरें पढ़ें एक साथ

Hazaribagh : कोलकाता के नेताजी इंडोर स्टेडियम में आयोजित सातवीं अंतरराष्ट्रीय कराटे चैंपियनशिप 2023 प्रतियोगिता में हजारीबाग सेशिनकाई कराटे की खिलाड़ी प्रतिमा कुमारी ने सिल्वर मेडल जीतकर हजारीबाग का नाम रौशन किया है. हजारीबाग सेशिनकाई कराटे के 55 खिलाड़ी शिहान उदय कुमार के नेतृत्व में कोलकाता के लिए बुधवार को देर रात्रि रवाना हुए थे. प्रतियोगिता में भारत के अलावा अन्य सात देशों के खिलाड़ी शामिल हो रहे हैं. यह प्रतियोगिता 30 जुलाई तक आयोजित की जाएगी.

गौरव के पल : डीएवी हजारीबाग की टीम ने फिट इंडिया क्विज के फाइनल में बनाई जगह

https://lagatar.in/wp-content/uploads/2023/07/14-23.jpg"

alt="" width="600" height="400" /> हजारीबाग के लिए गौरव का पल है कि डीएवी कैनरी हजारीबाग की टीम ने 28 जुलाई को स्टार स्टूडियो मुंबई में आयोजित फिट इंडिया क्विज के सेमीफाइनल राउंड को जीत कर फाइनल में अपनी जगह बना ली है. इस सेमीफाइनल राउंड में क्वार्टर फाइनल की 36 टीमों में से 12 टीमों ने अपनी जगह बनाई थी. इसमें से झारखंड, असम, महाराष्ट्र और पुडुचेरी की टीमों ने फाइनल में अपनी जगह बनाई है. झारखंड के पूल में सेमीफाइनल खेलने वाली अन्य तीन टीमों में तेलंगाना, मिजोरम और मध्य प्रदेश की टीमें थीं. इसमें झारखंड का प्रतिनिधित्व कर रही डीएवी हजारीबाग की टीम ने 140 अंक अर्जित कर प्रथम स्थान प्राप्त किया. वहीं द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाली मध्यप्रदेश की टीम को 100 अंक और तृतीय स्थान प्राप्त करने वाली मिजोरम की टीम को 85 अंक मिले. डीएवी की टीचर इंचार्ज कविता पांडे ने डीएवी हजारीबाग की टीम के दोनों बच्चों और उनके साथ गए शिक्षक को बधाई देते हुए फाइनल में जीत के लिए शुभकामनाएं दी है. इस सफलता पर डीएवी विद्यालयों के अध्यक्ष नानक चंद, निदेशक जेपी शूर, डीएवी झारखंड जोन डी की एआरओ डॉ. उर्मिला सिंह और स्थानीय प्रबंध समिति के वाइस चेयरमैन दिनेश खंडेलवाल ने विजयी टीम को बधाई और शुभकामनाएं दी है.

अनुशासन ही अच्छे जीवन की बुनियाद : लेफ्टिनेंट कर्नल एंटोनी

  • एनसीसी का चतुर्थ संयुक्त वार्षिक प्रशिक्षण शिविर संपन्न
  • कैडेट्स को दिए गए शारीरिक मानसिक और फौजी प्रशिक्षण
  • हजारीबाग एनसीसी ग्रुप की टीम चयनित, एक अगस्त से रांची में प्रशिक्षण
https://lagatar.in/wp-content/uploads/2023/07/15-23.jpg"

alt="" width="600" height="400" /> विनोबा भावे विश्वविद्यालय परिसर में आयोजित 22 झारखंड बटालियन एनसीसी का 10 दिवसीय चतुर्थ संयुक्त वार्षिक प्रशिक्षण शिविर सह थल सैनिक शिविर शनिवार को संपन्न हो गया. शिविर में झारखंड के 13 जिलों के 500 कैडेट्स प्रशिक्षण के लिए आए थे. इस शिविर में हजारीबाग एनसीसी ग्रुप के लिए थल सैनिक शिविर की टीम का चयन किया गया, जो एक अगस्त से रांची में आयोजित थल सैनिक शिविर की इंटर ग्रुप प्रतियोगिता में भाग लेंगी और बिहार झारखंड एनसीसी निदेशालय की टीम का हिस्सा बनेंगी, जिनका अंतिम कैंप दिल्ली में होगा. शिविर के अंतिम दिन समापन संबोधन में 22 झारखंड बटालियन के प्रशासनिक पदाधिकारी लेफ्टिनेंट कर्नल एंटोनी हेनरी ने कैडेट्स को संबोधित करते हुए कहा कि अनुशासन अच्छे जीवन की बुनियाद है. कैडेट्स को इसका पालन जरूर करना चाहिए. लक्ष्य तक पहुंचने में अनुशासन मदद करता है और भटकाव की स्थिति में मार्गदर्शक की भूमिका निभाता है. पिछले 10 दिनों में आप सभी कैडेट्स को बेहतर शारीरिक, मानसिक और फौजी प्रशिक्षण दिया गया, ताकि आप अच्छे नागरिक बन सकें और समर्पित होकर टीम भावना के साथ प्रगति के पथ पर अग्रसर होकर देश और समाज की सेवा कर सकें. आप सभी को शिविर में एनसीसी के विषय के अलावे व्यक्तित्व विकास और नेतृत्व क्षमता को बढ़ाने वाले विषयों की भी ट्रेनिंग दी गई. इससे पूर्व एनसीसी कैडेट्स ने संध्या में देशभक्ति और झारखंड की संस्कृति को प्रदर्शित करने वाले गीत, संगीत और नृत्य की प्रस्तुति कर समा बांध दिया. सांस्कृतिक कार्यक्रम में बेहतर करने वाले प्रतिभागियों को मुख्य अतिथि लेफ्टिनेंट कर्नल एंटोनी ने पुरस्कृत किया. उन्होंने प्रशिक्षण शिविर में बेहतर प्रदर्शन करने वाले प्रतिभागी कैडेट्स को प्रशस्ति पत्र, मेडल और मोमेंटो देकर पुरस्कृत किया और उनका हौसला बढ़ाया. कार्यक्रम में धन्यवाद ज्ञापन लेफ्टिनेंट डॉ. एसके पांडेय और पुरस्कार वितरण समारोह का संचालन थर्ड ऑफिसर सुभाष तिवारी ने किया. इस अवसर पर मेजर सूबेदार जगदीश चंद्र, सूबेदार संजय एक्का, सूबेदार पंकज कुमार, सूबेदार शिव कुमार, सूबेदार सुरेंद्र कुमार, नायब सूबेदार सुरेंद्र चंदेल, बीएचएम चमन, सीएचएम पाल सिंह, सीएचएम हरविंदर सिंह, हवलदार योगराज, हवलदार संजीव कुमार, हवलदार झंकार सिंह, हवलदार सुरेंद्र कुमार सहित एनसीसी ऑफिसर पिंटू कुमार, विनय तिवारी, एसके जैन, अश्विन कुमार, राम नाथ गोस्वामी, गिरीश रजक आदि उपस्थित थे. इसे भी पढ़ें :  सरयू">https://lagatar.in/saryu-wrote-a-letter-to-cm-said-take-cognizance-on-ptr/">सरयू

ने सीएम को लिखा पत्र, कहा- पीटीआर पर संज्ञान लें
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp