कांग्रेस ने महिलाओं के लिए टंच माल, रिजेक्ट माल, इंपोर्टेड माल, उपभोक्ता वस्तु जैसे शब्दों का शर्मनाक प्रयोग किया है
Jamshedpur : भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता प्रतुल शाहदेव ने आज शनिवार को जमशेदपुर के भाजपा महानगर कार्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कांग्रेस पर हल्ला बोला. प्रतुल ने कहा कि महिलाओं का अपमान करना कांग्रेस के डीएनए में है. उन्होंने कहा कि दिग्विजय सिंह ने महिलाओं के लिए टंच माल, इरफान अंसारी ने रिजेक्ट माल और कांग्रेस की सहयोगी शिवसेना उद्धव ठाकरे के प्रवक्ता ने इंपोर्टेड माल जैसे घटिया शब्दों का प्रयोग किया. कहा कि आश्चर्यजनक रूप से कांग्रेस के शीर्ष नेतृत्व ने इन नेताओं के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की.
महिलाएं अपने अपमान का जवाब वोट के जरिए चोट करके देंगी
प्रेस कॉन्फ्रेंस में प्रतुल ने कांग्रेस के डॉक्टर अजय पर करारा हमला बोला. कहा कि इन्होंने तो एक आदिवासी बेटी का अपमान किया जो देश के सर्वोच्च पद पर बैठी हैं. प्रतुल ने कहा कि राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के बारे में डॉक्टर अजय कुमार ने अशोभनीय टिप्पणी करते हुए कहा था कि वो शैतानी और दुष्ट सोच का प्रतिनिधित्व करती है. उनको आदिवासी का प्रतीक मानने से इनकार किया था. डॉक्टर अजय ने जमशेदपुर पूर्वी से प्रत्याशी पूर्णिमा साहू की तुलना बाजार में बिकने वाले सामान से कर दी थी.
कांग्रेस के राष्ट्रीय नेतृत्व ने अपने प्रवक्ता के बयान का खंडन नहीं किया. मतलब साफ है कि कांग्रेस महिलाओं को उपयोग करने वाली वस्तु मात्र समझती है. प्रतुल ने कहा कि महिलाएं भी अपने अपमान का जवाब वोट के जरिए चोट करके देंगी. प्रतुल ने कहा इस सरकार के कार्यकाल में 7400 बेटियों के साथ बलात्कार हुआ. जिसमें एक तिहाई एससी एसटी बेटियां हैं. 25फीसदी से भी कम ऐसे मुकदमों में चार्जशीट दाखिल हुई है.. यह महिलाओं के प्रति इस सरकार की अपमानजनक सोच को दर्शाता है.
एनडीए की सरकार में महिलाएं लगातार तरक्की कर रही हैं.
प्रतुल शाहदेव ने कहा कि एनडीए की सरकार में महिलाएं लगातार तरक्की कर रही हैं. एक साधारण जनजातीय पृष्ठभूमि से आकर राष्ट्रपति बनने वाली द्रौपदी मुर्मू का अपमान देश नहीं भूलेगा. भारत के ग्रामीण स्थानीय निकाय में 46% निर्वाचित प्रतिनिधि महिलाएं हैं. 43% विज्ञान, प्रौद्योगिकी, इंजीनियरिंग और गणित स्नातक महिलाएं है. सशस्त्र बलों में महिलाएं शामिल हैं लड़ाकू विमान भी आज महिलाएं चला रही हैं. नारी शक्ति की इस बढ़ती ताकत से कांग्रेस विचलित हो गयी है और घटिया शब्दों का प्रयोग कर रही है. प्रेस वार्ता में छत्तीसगढ़ की विधायक भावना वोहरा, जिला महामंत्री अनिल मोदी,मीडिया प्रभारी प्रेम झा सहित अन्य उपस्थित थे.