Latehar : लातेहार में नारनौलिय अग्रवाल संघ की बैठक मोती प्रसाद अग्रवाल के आवास पर आयोजित की गयी, जिसमें संघ का पुर्नगठन किया गया. इस बैठक में सर्वसम्मति से अगले तीन वर्षों के लिए संघ के नए पदाधिकारियों का चयन किया गया. इससे पहले बैठक का शुभारंभ महाराज अग्रसेन के चित्र पर माल्यापर्ण व दीप प्रज्जवलित कर किया गया.
सर्व सम्मति से संघ का अध्यक्ष प्रवीण कुमार अग्रवाल (पप्पन अग्रवाल) को बनाया गया है. जबकि उपाध्यक्ष कन्हाई कुमार अग्रवाल व रविंद्र कुमार अग्रवाल, सचिव बैजनाथ प्रसाद अग्रवाल, सह-सचिव, मुकेश कुमार अग्रवाल, कोषाध्यक्ष संतोष कुमार अग्रवाल, सह-कोषाध्यक्ष मुकेश कुमार अग्रवाल (स्टेशन) और मीडिया प्रभारी उमेश कुमार अग्रवान व गौरव कुमार अग्रवाल को बनाया गया है.
वहीं संघ के संरक्षक जवाहर प्रसाद अग्रवाल, बद्री प्रसाद अग्रवाल, शिव प्रसाद अग्रवाल, गया प्रसाद अग्रवाल, गोपीचंद अग्रवाल, मोती प्रसाद अग्रवाल, राजकुमार अग्रवाल, रामस्वरूप प्रसाद और मन्नु लाल अग्रवाल बनाये गये.
नव निर्वाचति अध्यक्ष प्रवीण कुमार अग्रवाल ने कहा कि वे समाज के हर एक गतिविधि में हमेशा उपलब्ध रहेंगें. उन्होने संघ के सभी पदाधारियों को पूर्व की तरह सहयोग करने की बात कही. प्रवीण कुमार अग्रवाल ने संघ के संरक्षक व अभिभावकों से अपना स्नेह व मार्गदर्शन संघ को देने का आग्रह किया. बैठक में सभी नव निर्वाचित पदधारियों का माल्यापर्ण कर स्वागत किया गया.