Search

80 के दशक में नक्सलवाद में कदम रखने वाला प्रयाग मांझी उर्फ विवेक का झारखंड समेत चार राज्यों में था दहशत

प्रयाग मांझी उर्फ विवेक ने 80 के दशक में रखा था नक्सलवाद में कदम, झारखंड समेत चार राज्यों में थी उसकी दहशत Saurav Singh  Ranchi : बोकारो में सुरक्षाबलों के साथ हुई मुठभेड़ में मारा गया सेंट्रल कमिटी का सदस्य एक करोड़ इनामी नक्सली लंबे समय से आतंक का पर्याय बना हुआ था. साल 80 के दशक में नक्सलवाद में कदम रखने वाला प्रयाग मांझी उर्फ विवेक मूल रूप से धनबाद जिले के टुंडी थाना क्षेत्र के दलबूढ़ा गांव का रहने वाला था. प्रयाग राज उर्फ विवेक दा न सिर्फ पारसनाथ और झुमरा पर्वत में सक्रिय था, बल्कि छतीसगढ़, बिहार और पश्तिम बंगाल जैसे राज्यों में भी उसका नेटवर्क फैला हुआ था. विवेक दा के खिलाफ सिर्फ गिरिडीह, बोकारो, चाईबासा और धनबाद जिले में 60 से अधिक मामले दर्ज हैं. साल 2023 में पारसनाथ और झुमरा की मिली थी कमान : भाकपा माओवादी संगठन के सेंट्रल कमिटी सदस्य प्रयाग मांझी उर्फ विवेक दा को साल 2023 में पारसनाथ और झुमरा पहाड़ियों की कमान सौंपी गयी थी. पोलित ब्यूरो सदस्य और एक करोड़ के इनामी नक्सली प्रशांत बोस की गिरफ्तारी के बाद मिसिर बेसरा ने पारसनाथ की कमान संभाली थी. हालांकि बाद में मिसिर बेसरा ने यह जिम्मेदारी विवेक दा को सौंप दी थी. प्रयाग मांझी के साथ में कई अन्य बड़े-बड़े इनामी नक्सली भी साथ थे, जिसमें मुख्य रूप से नक्सली परवेज मांझी उर्फ अनुज दा, अरविंद यादव उर्फ नेताजी, हार्डकोर नक्सली नारायण कोड़ा समेत कई नक्सली शामिल थे. इन नक्सलियों के पास एके 47 और इंसास समेत कई हथियार भी थे. सात महीने पहले विवके दा की पत्नी की हुई थी मौत : प्रयाग मांझी उर्फ विवेक की पत्नी जया मांझी की सात माह पहले 21 सितंबर 2024 को रिम्स में इलाज के दौरान मौत हो गयी थी. वह गॉल ब्लैडर कैंसर से पीड़ित थी. 25 लाख की इनामी नक्सली जया मांझी को गिरिडीह पुलिस ने 16 जुलाई 2024 को धनबाद के एक निजी अस्पताल से गिरफ्तार किया था, जहां वह नाम बदलकर अपना इलाज करवा रही थी. जया मांझी भाकपा माओवादी संगठन के महिला विंग की अहम सदस्य थी और वह इस विंग का कामकाज देखती थी. लेकिन बीमारी की वजह से वह भूमिगत हो गयी थी और गुपचुप तरीके से धनबाद के अस्पताल में इलाज करवा रही थी. लेकिन पुलिस को इसकी भनक लग गयी, जिसके बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया. [caption id="attachment_1039576" align="aligncenter" width="600"]https://lagatar.in/wp-content/uploads/2025/04/Untitled-10-16.jpg"

alt="" width="600" height="400" /> प्रयाग मांझी की पत्नी को गिरफ्तार कर ले जाती पुलिस[/caption] [caption id="attachment_1039577" align="aligncenter" width="600"]https://lagatar.in/wp-content/uploads/2025/04/Untitled-11-18.jpg"

alt="" width="600" height="400" /> प्रयाग मांझी के गांव की तस्वीर[/caption]  

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp