Prayagraj : प्रयागराज माघ मेले में षटतिला एकादशी के मौके पर आज बुधवार को लगभग 70 लाख श्रद्धालुओं ने गंगा जी में डुबकी लगाई. जानकारी के अनुसार सुबह 6 बजे तक 9.5 लाख से ज़्यादा भक्त स्नान कर चुके थे.
धीरे धीरे श्रद्धालुओं की भीड़ बढने लगी और दोपहर तक 61 लाख लोगों ने डुबकी लगा ली. प्रशासन ने मकर संक्रांति के स्नान को लेकर सुरक्षा के कड़े इंतज़ाम किये हैं.
श्रद्धालुओं ने कड़ाके की ठंड के बावजूद संगम तट पर आस्था की डुबकी लगा रहे हैं. ड्रोन फुटेज में आज भारी भीड़ दिखाई दी. बता दें कि 15 जनवरी को मकर संक्रांति के मुख्य स्नान पर्व के लिए मेला प्रशासन ने पूरी तैयारी कर ली है,
मेले में लगभग 10,000 पुलिसकर्मियों सहित PAC, RAF, जल पुलिस, NDRF) की तैनाती की गयी है. मेला SP नीरज पांडेय और मंडलायुक्त सौम्या अग्रवाल ने कहा है कि श्रद्धालुओं की सुरक्षा और व्यवस्था में कोई ढील नहीं दी जायेगी.
20 से ज्यादा टेंटों में आग लग गयी
प्रयागराज में चल रहे माघ मेले में मकर संक्रांति पर्व स्नान 15 जनवरी को होगा, लेकिन इससे एक दिन पहले आज बुधवार शाम माघ मेला क्षेत्र के सेक्टर 4 में स्वामी राम सेवक शिविर में आग लग गयी. आग ने 20 से ज्यादा टेंटों को अपनी चपेट में ले लिया.
आग बुझाने के लिए 10 फायर ब्रिगेड और 10 एंबुलेंस लगायी गयी. मुख्य अग्निशमन अधिकारी अनिमेष सिंह ने जानकारी दी कि शिविर में रखे दियों के कारण आग लग गयी. समय रहते आग पर काबू पा लिया गया.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Leave a Comment