Search

प्रयागराज महाकुंभ : बसंत पंचमी पर अमृत स्नान जारी, अखाड़ों के संतों और श्रद्धालुओं ने लगाई पवित्र डुबकी

योगी आदित्यनाथ सुबह 3.30 बजे से अपने सरकारी आवास स्थित वॉर रूम में डीजीपी, प्रमुख सचिव गृह और मुख्यमंत्री कार्यालय के अधिकारियों के साथ बसंत पंचमी के अमृत स्नान पर लगातार नजर रखे हुए हैं Prayagraj : आज बसंत पंचमी पर अखाड़ों का अमृत स्नान जारी है. महाकुंभ में सुबह-सुबह 10 लाख कल्पवासी और 62.58 लाख श्रद्धालु स्नान कर चुके हैं. खबरों के अनुसार अब तक 35 करोड़ से ज्यादा श्रद्धालु पवित्र डुबकी लगा चुके हैं. त्रिवेणी संगम पर जो भी साधु-संत अमृत स्नान कर रहे हैं, उन पर हेलिकॉप्टर से फूलों की वर्षा की जा रही है. बता दें कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सुबह 3.30 बजे से अपने सरकारी आवास स्थित वॉर रूम में डीजीपी, प्रमुख सचिव गृह और मुख्यमंत्री कार्यालय के अधिकारियों के साथ बसंत पंचमी के अमृत स्नान पर लगातार नजर रखे हुए हैं. मुख्यमंत्री योगी के निर्देश पर मेला प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद है. विभिन्न मार्गों पर जाने के लिए प्रशासन ने श्रद्धालुओं से जानकारी शेयर की है. अरैल से झूंसी जाने के लिए पुल नंबर 28 खुला है. संगम से झूंसी जाने के लिए पुल नम्बर 2,4, 8, 11, 13, 15, 17, 20, 22, 23 और 25 खोल दिये गये हैं.

श्री पंचदशनाम जूना अखाड़ा सहित अन्य अखाड़ों का स्नान जारी 

श्री पंचदशनाम जूना अखाड़ा, श्री पंच दशनाम आवाहन अखाड़ा और श्री पंचाग्नि अखाड़ा का शिविर से प्रस्थान का समय 0545 बजे, घाट पर पहुचने का समय 645 बजे और घाट से वापस प्रस्थान का समय 7.25 बजे और शिविर में आने का समय 8.30 बजे था. जानकारी के अनुसार बैरागी अखाड़ों के तहत अखिल भारतीय श्री पंच निर्वाणी अनी अखाड़ा सुबह 08.25 बजे शिविर से प्रस्थान करेगा. घाट पर पहुंचने का समय 09.25 बजे और 30 मिनट के स्नान के बाद 09.55 बजे घाट से वापस लौटेंगा अखिल भारतीय श्री पंच दिगंबर अनी अखाड़ा सुबह 09.05 बजे शिविर से प्रस्थान करेगा और 10.05 बजे घाट पर पहुंचेगा. स्नान के बाद 10.55 बजे घाट से वापस लौटेंगे.  अखिल भारतीय श्री पंच निर्मोही अनी अखाड़ा सुबह 10.05 बजे शिविर से प्रस्थान करेगा और 11.05 बजे घाट पर पहुंचेंगा. 11.35 बजे घाट से  वापसी लौटेगा.   उदासीन अखाड़ों का श्री पंचायती नया उदासीन अखाड़ा सुबह 11.00 बजे शिविर से  प्रस्थान  करेगा. 12.00 बजे घाट पर पहुंच कर स्नान करने के बाद 12.55 बजे घाट से वापस लौटेगा. हर खबर के लिए हमें फॉलो करें Whatsapp Channel: https://whatsapp.com/channel/0029VaAT9Km9RZAcTkCtgN3q">https://whatsapp.com/channel/0029VaAT9Km9RZAcTkCtgN3q">https://whatsapp.com/channel/0029VaAT9Km9RZAcTkCtgN3q

Twitter (X): https://x.com/lagatarIN
">https://x.com/lagatarIN">https://x.com/lagatarIN

google news: https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMPXuoAswjfm4Aw?ceid=IN:en&oc=3
">https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMPXuoAswjfm4Aw?ceid=IN:en&oc=3">https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMPXuoAswjfm4Aw?ceid=IN:en&oc=3

 

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp