Search

प्रयागराज महाकुंभ : मेला क्षेत्र चार फरवरी तक नो व्हीकल जोन घोषित, सभी व्हीकल और VIP पास रद्द

Prayagraj : खबर है कि प्रयागराज महाकुंभ के संगम तट पर मौनी अमावस्या के दिन हुई भगदड़ और मौतों के बाद प्रशासन ने पूरे मेला क्षेत्र को नो-व्हीकल जोन घोषित कर दिया है. सभी व्हीकल और VIP पास रद्द कर दिये गये हैं. रास्ते को वन-वे कर दिया गया है. स्नान के बाद श्रद्धालुओं को दूसरे रास्ते से भेजा जा रहा है.

प्रयागराज से सटे जिलों से आने वाले वाहनों को बॉर्डर पर ही रोक दिया गया.

जानकारी के अनुसार कल बुधवार सुबह प्रयागराज से सटे जिलों से आने वाले वाहनों को बॉर्डर पर ही रोक दिया गया. हालांकि शाम 5 बजे के बाद बीच-बीच में उन्हें एंट्री दी गयी. इसके साथ ही शहर में चार पहिया वाहनों के आने पर भी रोक लगा दी गयी है. यह व्यवस्था मेला क्षेत्र में 4 फरवरी तक लागू रहने की बात कही गयी है. महाकुंभ मेला की व्यवस्थाओं को बेहतर बनाने के लिए 12 फरवरी तक स्पेशल अधिकारी तैनात किये गये हैं

दो स्नान पर्व की कमान आशीष गोयल और भानु चंद्र गोस्वामी के हवाले 

महाकुंभ 2025 के अगले दो स्नान पर्व की कमान आशीष गोयल और भानु चंद्र गोस्वामी के हवाले की गयी है.  दोनों   2019 के कुम्भ के दौरान सेवाएं दे चुके हैं. आशीष गोयल 2019 के कुंभ में मंडलायुक्त थे,  भानु चंद्र गोस्वामी   प्रयागराज विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष थे बाद में वह प्रयागराज के डीएम भी बनाये गये थे. इसके अलावा आज मुख्य सचिव और डीजीपी महाकुंभ मेला की सुरक्षा व्यवस्था और बसंत पंचमी पर होने वाले ‘अमृत स्नान’ की व्यवस्थाओं की समीक्षा करने प्रयागराज पहुंचे. हर खबर के लिए हमें फॉलो करें Whatsapp Channel: https://whatsapp.com/channel/0029VaAT9Km9RZAcTkCtgN3q">https://whatsapp.com/channel/0029VaAT9Km9RZAcTkCtgN3q">https://whatsapp.com/channel/0029VaAT9Km9RZAcTkCtgN3q

Twitter (X): https://x.com/lagatarIN
">https://x.com/lagatarIN">https://x.com/lagatarIN

google news: https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMPXuoAswjfm4Aw?ceid=IN:en&oc=3
">https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMPXuoAswjfm4Aw?ceid=IN:en&oc=3">https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMPXuoAswjfm4Aw?ceid=IN:en&oc=3

 
Follow us on WhatsApp