Gandhinagar : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां हीरा बा की याद में आज रविवार को उनके पैतृक निवास स्थान वडनगर में प्रार्थना सभा का आयोजन हो जा रहा है. सभा सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे के बीच होगी. बता दें कि अचानक तबीयत खराब हो जाने पर हीरा बा को 28 दिसंबर को अहमदाबाद के यूएन मेहता इंस्टीट्यूट ऑफ कार्डियोलॉजी एंड रिसर्च सेंटर ले जाया गया था.
इसे भी पढ़ें : सुबह">https://lagatar.in/morning-news-diary-01-jan-including-many-news-and-videos/">सुबह
की न्यूज डायरी।।01 JAN।। स्वागत 2023 : नया साल लेकर आएगा शुभ संदेश।।मातम में बदला जश्न,3 की मौत।।पंकज मिश्रा फिर रिम्स में भर्ती।।बिहार:बड़े पैमाने पर IAS-IPS का तबादला।।2024 में BJP का जीतना मुश्किल-राहुल।।समेत कई खबरें और वीडियो।। हीराबेन मोदी का 30 दिसंबर को सुबह 3:30 बजे निधन हो गया
लेकिन 100 वर्षीय हीराबेन मोदी का 30 दिसंबर को सुबह 3:30 बजे निधन हो गया. पीएम मोदी ने गांधीनगर में अपनी मां को मुखाग्नि दी. पीएम ने मां के निधन की जानकारी ट्वीट करके दी थी. इसके बाद ही वह गांधीनगर(गुजरात) के लिए रवाना हो गये. हीराबा का पार्थिव शरीर गांधीनगर के रायसन में उनके छोटे बेटे पंकज मोदी निवास पर अंतिम दर्शन के लिए रखा गया था.
इसे भी पढ़ें : बिहार">https://lagatar.in/bihar-bpsc-secretary-removed-patna-ssp-dhillon-made-dig-17-ias-and-45-ips-officers-transferred/">बिहार
: BPSC के सचिव हटाए गए, पटना SSP ढिल्लो बने DIG, 17 आईएएस व 45 आइपीएस अफसरों का तबादला पीएम अपनी मां की अर्थी को कंधा दिया
पीएम अपनी मां की अंतिम यात्रा में शामिल हुए और उनकी अर्थी को कंधा दिया. अंतिम संस्कार के लिए पार्थिव शरीर को श्मशान ले जाते समय वह नंगे पैर चल रहे थे. प्रधानमंत्री घर से श्मशान घाट तक, वाहन में मां हीरा बा के पार्थिव शरीर की बगल में बैठे रहे. उन्होंने अपने भाइयों सोमाभाई मोदी, प्रह्लाद मोदी और पंकज मोदी के साथ अपनी मां हीराबेन मोदी के पार्थिव शरीर को मुखाग्नि दी.
शानदार शताब्दी का ईश्वर चरणों में विराम…
प्रधानमंत्री ने शुक्रवार सुबह 5 बजे ट्वीट किया कि मां की 100 साल की एक महान यात्रा आज समाप्त हो गयी उन्होंने लिखा, शानदार शताब्दी का ईश्वर चरणों में विराम…मां में मैंने हमेशा उस त्रिमूर्ति की अनुभूति की है, जिसमें एक तपस्वी की यात्रा, निष्काम कर्मयोगी का प्रतीक और मूल्यों के प्रति प्रतिबद्ध जीवन समाहित रहा है.’ उन्होंने एक अन्य ट्वीट में लिखा, जब मैं उनसे उनके 100वें जन्मदिन पर मिला तो उन्होंने मुझे एक बात कही, जो मुझे हमेशा याद रहती है…काम करो बुद्धि से, जीवन जीयो शुद्धि से. [wpse_comments_template]
Leave a Comment