Search

मां दुर्गा से नव वर्ष को कोरोना मुक्त करने की प्रार्थना, सुख समृद्धि की कामना

https://lagatar.in/wp-content/uploads/2021/12/22-vanbhoj-300x200.jpg"

alt="" width="300" height="200" /> Jamshedpur : श्री शिव काली मंदिर दुर्गा पूजा कमेटी राहरगोड़ा की ओर से बुधवार को मिलन समारोह सह वनभोज का आय़ोजन नरवा पहाड़ी में किया गया. जिसमें कमिटी के सभी सद्स्यों ने हिस्सा लिया. कमेटी के अध्यक्ष राजेश सामंत ने बताया कि 2021 का दुर्गा पूजा कोरोना संक्रमण के दौर में हुआ. लेकिन माता के आशीर्वाद से कोई भी सदस्य संक्रमण की चपेट में नहीं आया, साथ ही नौ दिनों तक बिना किसी बाधा के पूजा संपन्न हुई.  इसी वजह से सभी सदस्यों की सहमति से मिलन समारोह का आयोजन किया गया.

जरूरतमंदों की मदद एवं सेवा का निर्णय

मिलन समारोह में कमेटी के सभी सदस्यों ने आपसी भाईचारा एवं सौहार्द्र बनाए रखने के साथ ही जरूरतमंदों की मदद एवं सेवा का निर्णय लिया. इस दौरान सभी ने मां दुर्गा से नव वर्ष 2022 को कोरोनामुक्त एवं सभी की सुख समृद्धि की कामना की. मिलन समारोह में पूजा कमिटी के राकेश सिंह, विवेक गुप्ता ,विनय सिंह, रणधीर सिंह, पहाड़ सिंह, सुधाकर लोहरा, सोनू श्रीवास्तव, राजू सिंह, भूपति सरदार, सुधाकर लोहरा, प्रदीप महतो, मंगल शर्मा, तुसार सिंह, बिशाल सिंह, कौशल श्रीवास्तव, राहुल, अजय आदि शामिल थे. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp