ट्रस्ट के नाम पर 10 करोड़ गबन मामले में ED की कार्रवाई, कोलकाता से ट्रस्ट का चीफ सेक्रेटरी गिरफ्तार
हमें ईश्वर पर अपनी आस्था और आशा सदैव रखनी है
मिस्सा में संदेश देते हुए आर्च बिशप फेलिक्स टोप्पो ने कहा कि ईश्वर सृष्टिकर्ता हैं. आकाश और पृथ्वी पर उसका नियंत्रण है. जीवित और निर्जीव वस्तुएं सभी ईश्वर की आज्ञा का पालन करते हैं. चाहे वे विश्वमण्डल के असंख्य विशाल तारे हों, ग्रह-उपग्रह हों या चाहे वे छोटे अदृश्य बैकटेरिया हो. जो भी घटनाएं घटती हैं, सब ईश्वर की इच्छा और अनुमति पर निर्भर है. क्योंकि ईश्वर ही एकमात्र प्रभु हैं. हमें अपने जीवन के सुख-दुख में ईश्वर के प्रति अपनी आस्था और आशा रखनी है. विश्वास और भरोसा करना है.आज के परिवेश में भाईचारे का हनन हो रहा - आर्चबिशप
आर्चबिशप ने आज के परिवश में चर्चा करते हुए कहा कि आज ऐसा लगता है कि हमारी मातृभूमि को नष्ट करने वाला तूफान चल रहा है. हमारे सुसमाचार के मूल्यों, अर्थात् प्रेम, समानता, न्याय, स्वतंत्रता और भाईचारे का हनन हो रहा है. कुछ कट्टरपंथी लोग अपने स्वार्थ के लिए शान्ति और एकता को तोड़कर सम्प्रदायों के बीच घृणा और हिंसा फैला रहे हैं. दलितों और आदिवासियों की अवहेलना की जा रही है. हम ईश्वर से प्रार्थना करते हैं कि ऐसे लोगों से समाज की रक्षा करते हुए वे अपनी दय़ा-दृष्टि हम सबों पर बनाए रखे. इसे भी पढ़ें -परिवार">https://lagatar.in/tejashwi-reached-saifai-with-family-attended-mulayam-singh-yadavs-granddaughters-wedding/92469/">परिवारसंग सैफई पहुंचे तेजस्वी, मुलायम सिंह यादव की नातिन की शादी में हुए शरीक [wpse_comments_template]
Leave a Comment