Search

रविवारीय मिस्सा में हुई प्रार्थना, आर्च बिशप ने कहा - ईश्वर सब पर अपनी दया बनाये रखें

Ranchi: रांची आर्चडायसिस के संत मारिया गिरजाघर में रविवारीय मिस्सा की शुरुआत आओ हम झूमते चले प्रभू के मंदिर में....गीत से किया गया. मिस्सा-अराधना के मुख्य अनुष्ठाता आर्च बिशप फेलिक्स टोप्पो थे. कोविड 19 और इससे बचाव के लिए गाइडलाइंस का पालन करते हुए पुरोहितों ने बिना विश्वासियों के मिस्सा संपन्न की. मिस्सा के दौरान महामारी से जूझ रहे दुनियाभर में लोगों के लिए प्रार्थना की गयी. प्रार्थना करते हुए आर्चबिशप ने कहा कि इस महामारी में लाखों लोग संक्रमित हुए और लाखों लोग मर गए. हर व्यक्ति और परिवार इससे दुखी और चिंतित हैं. जिससे सामान्य जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. हम प्रार्थना करते हैं कि वर्तमान और भविष्य में कोरोना से ईश्वर हमारे देश रूपी नाव को और परिवार रूपी नैया को संभाल कर रखे. इसे भी पढ़ें - आयुर्वेदिक">https://lagatar.in/ed-action-in-10-crore-embezzlement-case-in-the-name-of-ayurvedic-trust-chief-secretary-of-trust-arrested-from-kolkata/92507/">आयुर्वेदिक

ट्रस्ट के नाम पर 10 करोड़ गबन मामले में ED की कार्रवाई, कोलकाता से ट्रस्ट का चीफ सेक्रेटरी गिरफ्तार

हमें ईश्वर पर अपनी आस्था और आशा सदैव रखनी है 

मिस्सा में संदेश देते हुए आर्च बिशप फेलिक्स टोप्पो ने कहा कि ईश्वर सृष्टिकर्ता हैं. आकाश और पृथ्वी पर उसका नियंत्रण है. जीवित और निर्जीव वस्तुएं सभी ईश्वर की आज्ञा का पालन करते हैं. चाहे वे विश्वमण्डल के असंख्य विशाल तारे हों, ग्रह-उपग्रह हों या चाहे वे छोटे अदृश्य बैकटेरिया हो. जो भी घटनाएं घटती हैं, सब ईश्वर की इच्छा और अनुमति पर निर्भर है. क्योंकि ईश्वर ही एकमात्र प्रभु हैं. हमें अपने जीवन के सुख-दुख में ईश्वर के प्रति अपनी आस्था और आशा रखनी है. विश्वास और भरोसा करना है.

आज के परिवेश में भाईचारे का हनन हो रहा - आर्चबिशप

आर्चबिशप ने आज के परिवश में चर्चा करते हुए कहा कि आज ऐसा लगता है कि हमारी मातृभूमि को नष्ट करने वाला तूफान चल रहा है. हमारे सुसमाचार के मूल्यों, अर्थात् प्रेम, समानता, न्याय, स्वतंत्रता और भाईचारे का हनन हो रहा है. कुछ कट्टरपंथी लोग अपने स्वार्थ के लिए शान्ति और एकता को तोड़कर सम्प्रदायों के बीच घृणा और हिंसा फैला रहे हैं. दलितों और आदिवासियों की अवहेलना की जा रही है. हम ईश्वर से प्रार्थना करते हैं कि ऐसे लोगों से समाज की रक्षा करते हुए वे अपनी दय़ा-दृष्टि हम सबों पर बनाए रखे. इसे भी पढ़ें -परिवार">https://lagatar.in/tejashwi-reached-saifai-with-family-attended-mulayam-singh-yadavs-granddaughters-wedding/92469/">परिवार

संग सैफई पहुंचे तेजस्वी, मुलायम सिंह यादव की नातिन की शादी में हुए शरीक
[wpse_comments_template]  

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp