Ranchi : रांची जिले के सभी सरकारी प्राथमिक स्कूलों (कक्षा 1 से 8) में 28 अगस्त से 30 अगस्त तक प्री SA-1 परीक्षा होगी. इसके लिए जिला शिक्षा अधीक्षक कार्यालय ने आदेश जारी कर दिया ह.
परीक्षा का उद्देश्य बच्चों की पढ़ाई का स्तर देखना है
इस परीक्षा का उद्देश्य बच्चों की पढ़ाई का स्तर देखना है. कौन-सा बच्चा किस विषय में अच्छा है और कहां सुधार की ज़रूरत है, यह पता लगाया जायेगा. परीक्षा की निगरानी जिला की प्रोजेक्ट टीम (Testing, Evaluation, Assessment & Mentoring) करेगी.
कब और कौन-सा पेपर होगा?
28 अगस्त
कक्षा 1–2 : हिंदी/उर्दू (मौखिक)
कक्षा 3–5 : हिंदी/उर्दू (लिखित), दोपहर – पर्यावरण
कक्षा 6–8 : हिंदी/उर्दू/बंगला/संस्कृत (लिखित), दोपहर – विज्ञान
29 अगस्त
कक्षा 1–2 : गणित (मौखिक)
कक्षा 3–8 : गणित (लिखित)
दोपहर – कक्षा 3–5 पर्यावरण, कक्षा 6–8 समाज विज्ञान
30 अगस्त
सभी कक्षाएँ : अंग्रेजी (मौखिक व लिखित)
दोपहर – कक्षा 6–8 अन्य भाषा विषय (संस्कृत, उर्दू, बंगला, कुर्माली, नगपुरी, पंचपरगानिया आदि)
परीक्षा सभी सरकारी व अल्पसंख्यक स्कूलों में होगी.
परीक्षा सभी सरकारी व अल्पसंख्यक स्कूलों में होगी. प्रश्नपत्र ब्लॉक स्तर से एक दिन पहले स्कूल को दिए जायेंगे. जहां प्रोजेक्टर/टीवी है, वहां प्रश्न स्क्रीन पर दिखेगा. अन्य जगह ब्लैकबोर्ड पर लिखा जायेगा. बच्चों को कॉपी में ही उत्तर लिखना होगा, अलग उत्तर पुस्तिका नहीं मिलेगी.परीक्षा के बाद शिक्षक कॉपियाँ जाँचकर अंक दर्ज करेंगे.हर प्रखंड के नोडल शिक्षक रोज रिपोर्ट भेजेंगे ताकि जिला स्तर पर समीक्षा हो सके.
Leave a Comment