झरिया थाना की पुलिस से न्याय की लगाई गुहार
झरिया थाना क्षेत्र के हमीद नगर मायके में रह रही गर्भवती पत्नी 25 वर्षीय राबिया खातून से विवाद के बाद 30 वर्षीय पति टेंपो चालक मोहम्मद राजा अंसारी ने सोमवार 21 फरवरी की रात उसकी जमकर पिटाई कर दी. गर्भवती राबिया के पेट पर लात मारी, जिससे उसके पेट में पल रहा बच्चा बाहर निकल गया. मौके पर ही उसकी मौत हो गई. राबिया और उनके स्वजनों ने झरिया थाना को जानकारी दी और थाना प्रभारी पीके झा से न्याय की गुहार लगाई है.विवाह के बाद ही शुरू हो गई थी दहेज प्रताड़ना
5 साल पूर्व राबिया का विवाह भूली एक नंबर निवासी केकू अंसारी के पुत्र मोहम्मद राजा अंसारी से हुआ था. उसने बताया कि विवाह के बाद से ही पति और ससुराल वाले दहेज के लिए प्रताड़ित करने लगे. पति टेंपो खरीदने के लिए पैसे मांग रहा था, नहीं देने पर कई बार मारपीट की. इस कारण कुछ महीनों से हमीद नगर मायके में रह रही थी. राबिया ने कहा कि सोमवार की रात पति आया और विवाद करने लगा. फिर ताबड़तोड़ हमला कर दिया, जिससे पेट में पल रहे बच्चे की मौत हो गई. कहा कि थाना प्रभारी ने कार्रवाई का आश्वासन दिया है, साथ ही मृत नवजात के अंतिम संस्कार करा देने की भी बात कही है.पुलिस गिरफ्तारी के लिए कर रही छापेमारी
पुलिस राजा की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापामारी कर रही है. राबिया और उनके माता-पिता सहित स्वजन सदमे में हैं. थाना में स्वजनों ने पुलिस अधिकारी से दोषी राजा को कड़ी सजा देने की मांग की है. स्वजनों का कहना है कि पहले भी राजा ने राबिया के साथ दहेज की मांग कर शारीरिक और मानसिक रूप से काफी प्रताड़ित किया है. अब तो उसने हद ही पार कर दी. स्वजनों ने कहा कि कई बार मामले को सुलझाने का प्रयास किया, लेकिन राजा व ससुराल वाले नहीं माने. राबिया इन दिनों मायके में ही आकर रह रही थी. हमीद नगर के लोगों ने भी घटना की कड़ी निंदा करते हुए राजा अंसारी को कड़ी सजा देने की मांग झरिया थाना की पुलिस से की है. यह भी पढ़ें : धनबाद:">https://lagatar.in/dhanbad-the-country-is-being-run-by-ministers-not-ias-ips-banna-gupta/">धनबाद:देश को आईएएस आईपीएस नहीं, मंत्री चला रहे हैं : बन्ना गुप्ता [wpse_comments_template] ">https://lagatar.in/dhanbad-the-country-is-being-run-by-ministers-not-ias-ips-banna-gupta/">

Leave a Comment