Search

बेगूसराय: झोलाछाप डॉक्टर की लापरवाही से गर्भवती महिला की मौत

Begusarai: झोलाछाप डॉक्टर ने मोबाइल पर यूट्यूब वीडियो देखकर गर्भवती महिला का ऑपरेशन किया. इसमें उसकी मौत हो गई. घटना खोदावंदपुर प्रखंड की है. मृतका की पहचान चेरिया बरियारपुर प्रखंड के अर्जुनटोल गांव की 30 वर्षीय अमृता कुमारी के रूप में हुई है. उसके परिजनों ने अमृता को 2 नवंबर को भर्ती कराया था. जिसमें मंगलवार को उसकी मौत हो गई. बताया जाता है कि खोदावंदपुर प्रखंड मुख्यालय के पास राजनंदनी क्लिनिक नामक झोलाछाप डॉक्टर के द्वारा खोले गए अस्पताल में जिले के कई डॉक्टरों के फोटो लगाकर यह दावा किया गया कि यह रजिस्टर्ड हॉस्पिटल है. इसे देखकर परिजनों ने अमृता को भर्ती कराया था. मृतका की बहन काजल कुमारी ने बताया कि डॉ. मोबाइल पर यूट्यूब वीडियो देखकर ऑपरेशन कर रहे थे. पिछले 24 घंटे से ऑपरेशन कर रहे थे. इस दौरान जब मरीज की हालत बिगड़ने लगी और वो मौत के करीब पहुंच गई, तो डॉक्टर बाइक लेकर फरार हो गया. इसके बाद परिजनों ने जमकर हंगामा किया. बता दें कि खोदवांदपुर में स्थानीय प्रशासन की लापरवाही से कई फर्जी अस्पताल संचालित हैं. इसमें से अधिकतर अस्पतालों का संबंध स्थानीय पीएससी के डॉक्टर से जुड़ा है. इस मामले में खोदवांदपुर PHC प्रभारी से बात करने की कोशिश की गई. लेकिन पता चला कि वो अपने अस्पताल में ड्यूटी करने बहुत कम आते हैं. ऐसे में मरीजों की परेशानी समझी जा सकती है. इसे भी पढ़ें - सुप्रीम">https://lagatar.in/important-decision-of-the-bench-of-9-judges-of-supreme-court-government-cannot-acquire-every-private-property/">सुप्रीम

कोर्ट के 9 जजों की बेंच का अहम फैसला, हर निजी संपत्ति को सरकारें अधिग्रहीत नहीं कर सकतीं
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp