Search

अस्पताल जा रही गर्भवती महिला की सड़क हादसे में मौत, दो बच्ची समेत 3 घायल

Manoharpur (Ganesh Kumar): रुटीन चेकअप के लिए अस्पताल जा रही गर्भवती महिला की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई. वहीं इस घटना में दो बच्चों समेत तीन लोग घायल हो गये. घटना गुरुवार सुबह पश्चिमी सिंहभूम जिला के गोईलकेरा थाना क्षेत्र की पटनिया गांव में घटी. बताया जाता है कि गोईलकेरा थाना क्षेत्र की पटनिया गांव निवासी गर्भवती महिला सलोमी चेरवा अपने पति मारकस चेरवा, बड़ी बहन सोनारती लुगून व अपनी दो छोटी बेटियों के साथ ट्रेन पकड़ने के लिए पैदल पौसैता रेलवे स्टेशन जा रहे थी. जहां से गर्भवती सालोमी चेरवा को रुटीन चेकअप के लिए राउरकेला के अस्पताल जाना था. 

 

 

Uploaded Image

 

जब सभी पैदल चलते हुए अपने गांव से निकलकर थोड़ी दूर पहुंचे, इसी दौरान एक तेज रफ्तार  बोलेरो मालवाहक गाड़ी ने पीछे से धक्का मार दिया. इससे मौके पर ही सलोमी गागराई की मौत हो गई.जबकि इस घटना में सलोमी की बड़ी बहन सोनारती लुगून,मृतका की तीन वर्षीय पुत्री बिरज चेरवा व पांच वर्षीय पुत्री एब्जिलीना चेरवा घायल हो गये.

 

Uploaded Image

 

घटना के बाद स्थानीय लोगों ने वाहन को पकड़ लिया. साथ ही ड्राईवर व खलासी को भी पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया. वहीं घटना में घायल सभी लोगों को इलाज के लिए मनोहरपुर के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में भर्ती कराया गया. वहीं मृतका की बहन घायल सोनारती लुगून ने बताया कि सलोमी चेरवा पांच माह की गर्भवती थी, उसे रुटीन चेकअप के लिए राउरकेला ले जाया जाना था. जिसके लिए परिवार के सभी लोग ट्रेन पकड़ने के लिए पोसैता रेलवे स्टेशन जा रहे थे. इधर मृतका का शव पोस्टमार्टम के लिए चक्रधरपुर अनुमंडल अस्पताल भेजकर पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है.

 

 

 

 

Follow us on WhatsApp