फैंस नन्हे बच्चे की झलक देखने को बेताब
प्रीति के पोस्ट शेयर करते ही दुनियाभर के फैंस कपल को उनके बच्चों के जन्म पर बधाई दे रहे हैं. फैंस उनपर खूब सारा प्यार लुटा रहे हैं. कुछ ही मिनटों में प्रीति की पोस्ट सोशल मीडिया पर वायरल हो गयी है. अब हर कोई एक्ट्रेस के नन्हे बच्चों की झलक पाने को बेताब हैं. https://twitter.com/realpreityzinta/status/1461207950232416258प्रीति ने सोशल मीडिया पर शेयर की गुड न्यूज
आपको बता दें कि प्रीति जिंटा शादी के पांच साल बाद मां बनी हैं. एक्ट्रेस सरोगेसी के जरिए जुड़वां बच्चों को जन्म दिया है. प्रीति जिंटा ने अपने हसबैंड के साथ फोटो शेयर की है. उन्होंने एक स्पेशल नोट भी लिखा है. उन्होंने लिखा कि मैं आज आप सभी के साथ हमारी अमेजिंग न्यूज शेयर करना चाहती हूं. मैं और जीन बहुत ज्यादा खुश हैं. हमारे दिलों में इतना ज्यादा ग्रैटिट्यूड और प्यार भर गया है. क्योंकि हमारे घर में दो जुड़वां बच्चों ने जन्म लिया है.https://www.instagram.com/p/CWZ93DyrYZU/?utm_source=ig_embed&utm_campaign=loading"
data-instgrm-version="14">View this post on Instagram
प्रीति ने अपनी सरोगेट को दिया धन्यावाद
प्रीति जिंटा ने अपनी पोस्ट में आगे लिखा कि हम अपनी जिंदगी के नये फेज को लेकर बहुत ज्यादा एक्साइटेड हैं. हमारी इनक्रेडिबल जर्नी का हिस्सा बनने के लिए सभी डॉक्टर्स, नर्स और हमारी सरोगेट का दिल से बहुत शुक्रिया. सभी को बहुत सारा प्यार. प्रीति जिंटा की इस पोस्ट से यह तो साफ हो गया है कि वो सरोगेसी के जरिए मां बनी हैं. इसे भी पढ़े : क्या">https://lagatar.in/has-modi-governments-ambitious-plan-to-run-a-private-train-collapsed/">क्याध्वस्त हो गयी है मोदी सरकार की प्राइवेट ट्रेन चलाने की महत्वकांक्षी योजना [wpse_comments_template]

Leave a Comment