Search

प्रेम प्रकाश मामला : भाजपा ने सरकार और रांची पुलिस के खिलाफ ट्विटर पर खोला मोर्चा

Ranchi: झारखंड में पैदा हुए सियासी संकट और प्रेम प्रकाश की गिरफ्तारी के बीच भाजपा ने ट्विटर पर सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश ने कहा कि प्रेम प्रकाश की गिरफ्तारी से कई भ्रष्ट अधिकारियों और नेताओं की पोल खुलने वाली है. भ्रष्टाचारियों पर कार्रवाई से जेएमएम में बेचैनी साफ है. उन्होंने यह भी कहा कि रांची पुलिस ने पीपी को अनौपचारिक रूप से 2 अंगरक्षक इसलिए दिये थे, ताकी वसूली में आसानी हो सके. ईडी दोनों बॉडीगार्डों से पूछे कि प्रेम प्रकाश कहां-कहां उगाही करता था और कहा चढ़ावा देता था. इसे भी पढ़ें : प्रेम">https://lagatar.in/two-ak-47s-recovered-from-prem-prakashs-hideout-ranchi-police-officials-reached-ed-office/">प्रेम

प्रकाश के ठिकाने से दो एके-47 बरामद मामला : ईडी ऑफिस पहुंचे रांची पुलिस के पदाधिकारी

हे राम हो गया काम : निशिकांत दुबे

  उधर ईडी की कार्रवाई के मामले में आरोपियों के साथ सीएम हेमंत सोरेन का नाम प्रसारित करने पर कार्रवाई की सीएमओ की चेतावनी पर सांसद निशिकांत दुबे ने तंज कसा है. उन्होंने ट्विट किया ‘’झारखंड में आजकल एक गाना बड़ा लोकप्रिय है. दोस्त, दोस्त ना रहा. प्रेम, पंकज, पिंटू और अमित का क्या होगा. नाम लिया तो जेल, अख़बार में, चैनल में कहीं भी फोटो या नाम छपा तो जेल. हे राम दोस्तों का हो गया काम. वैसे कल किसने देखा ?” इसे भी पढ़ें : BIG">https://lagatar.in/big-breaking-hemant-soren-ineligible-to-contest-for-three-years-claims-saryu-rai/">BIG

BREAKING: सरयू राय का दावा, हेमंत सोरेन तीन साल तक चुनाव लड़ने के लिए अयोग्य

मालिक के मौखिक आदेश से पीपी के घर ड्यूटी कर रहे थे पुलिसकर्मी : बाबूलाल

भाजपा विधायक दल के नेता बाबूलाल मरांडी ने ट्विट किया ‘’सुना है कि दलाल सरग़ना प्रेम प्रकाश के यहां जिन सिपाहियों का AK47 मिला है वे राज्य के सबसे संवेदनशील स्थान के नाम आवंटित थे. मालिक के मौखिक आदेश से दलाल के यहां ड्यूटी कर रहे थे. यही मजबूरी है कि पुलिस-प्रशासन को उन सिपाहियों का नाम और पदस्थापन का खुलासा करने में लाज लग रही है.‘’ [wpse_comments_template]  

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp