Search

डिप्रेशन से जूझ रहे लोगों के लिए प्रेमानंद जी के अचूक उपाय

Lagatar desk : आज के दौर में लोग किसी न किसी मानसिक समस्या से जूझ रहे हैं. तेज़ रफ्तार ज़िंदगी, बढ़ता दबाव और अनिश्चित परिस्थितियां लोगों को धीरे-धीरे डिप्रेशन की ओर धकेल रही हैं. ऐसे में संत प्रेमानंद जी महाराज ने मानसिक तनाव और चिंता से परेशान लोगों के लिए कुछ सरल उपाय बताए हैं, जिन्हें अपनाकर व्यक्ति अपनी मानसिक स्थिति को मजबूत और संतुलित बना सकता है.

 

 

 


देश-विदेश में बढ़ती लोकप्रियता

 

सोशल मीडिया पर उनके प्रेरणादायक प्रवचन और रील्स लोगों के बीच खासा प्रभाव छोड़ रहे हैं. भारत ही नहीं, बल्कि विदेशों से भी श्रद्धालु उनके दर्शन और सत्संग के लिए पहुंचते हैं.जीवन की उलझनों और मानसिक तनाव से परेशान लोग अक्सर उनके पास समाधान की तलाश में आते हैं.

 

सत्संग के दौरान श्रद्धालु अपने मन की बातें खुलकर साझा करते हैं, जिनका प्रेमानंद जी महाराज शांत, सरल और सहज शब्दों में उत्तर देते हैं. उनके जवाब न सिर्फ समस्याओं का समाधान देते हैं, बल्कि जीवन को सही दिशा भी दिखाते हैं. तनाव से बचने के लिए प्रेमानंद जी महाराज के रामबाण उपाय

 

सुख-दुख को जीवन का हिस्सा मानें

 

प्रेमानंद जी महाराज कहते हैं कि सुख और दुख जीवन के अभिन्न अंग हैं. यह दोनों मिलकर जीवन को संतुलित बनाते हैं. हर व्यक्ति के जीवन में सुख-दुख का चक्र चलता रहता है, इसलिए इसे स्वीकार करना बेहद ज़रूरी है. परिस्थिति कैसी भी हो, मनुष्य को मुस्कुराने का प्रयास करना चाहिए. माना जाता है कि हंसी दुख को कुछ हद तक कम कर देती है, इसलिए चेहरे की मुस्कान कभी कम नहीं होनी चाहिए.

 

दूसरों की बातों को दिल पर न लें

उनके अनुसार, इंसान को इस सोच के साथ आगे बढ़ना चाहिए कि भगवान जो भी करेंगे, अच्छा ही करेंगे और जो होगा, वही सर्वोत्तम होगा. बेवजह की चिंताओं में उलझकर समय और ऊर्जा नष्ट नहीं करनी चाहिए. प्रेमानंद जी महाराज कहते हैं कि दूसरों की बातों को सुनकर व्यर्थ चिंता करने से मानसिक तनाव और बढ़ता है.

 

भगवान का चिंतन करें

प्रेमानंद जी महाराज का मानना है कि जो व्यक्ति निरंतर भगवान का चिंतन करता है, उसके मन में चिंता और तनाव टिक नहीं पाते. ईश्वर का स्मरण मन को शांति प्रदान करता है और नकारात्मक विचारों को दूर करता है. वे विशेष रूप से राधा नाम जप को मानसिक शांति और सकारात्मक ऊर्जा के लिए बेहद प्रभावी बताते हैं.

 

 

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp